अब बड़े पर्दे पर जलवा दिखाएंगे सौरभ गांगुली, इस फिल्म से करने जा रहे हैं डेब्यू; निभाएंगे लीड रोल

दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की क्रिकेट के मैदान के बाद अब बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान जल्दी अपना फिल्मी डेब्यू के करने जा रहे हैं।

गांगुली ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की। इस फिल्म का नाम ‘मेगा ब्लॉकबस्टर‘ है और इसे OHSEEM द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। सौरव गांगुली स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। दादा के फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आएंगे नजर

LCC 2

BCCI अध्यक्ष 16 सितंबर को ईडन गार्डन में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। गांगुली इयोन मोर्गन की वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज से क्रिकेट प्रशंसकों का यह सवाल कि क्या वे उनके छक्कों की बरसात देखने का लुत्फ उठा पाएंगे इस तरह गांगुली ने हंसते हुए कहा कि निश्चित नहीं है। बहुत लंबे समय से क्रिकेट से दूर है ऐसे में वह बल्ले से एक गेंद भी हिट कर पाए यह भी सुनिश्चित नहीं है।

लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर गांगुली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा। काश मैं पहले की तरह कवर ड्राइव लगा पाता। काश मैं बल्ले और गेंद से बेहतर कर पाता। मैं सिर्फ एक खेल खेलूंगा और खेल का आनंद लूंगा। यह खेल एक अच्छा अवसर होने जा रहा है और मैं इसमें भाग लेकर बहुत खुश हूं। बता दें कि गांगुली अक्टूबर 2019 में BCCI के 39वें अध्यक्ष बने थे।

गांगुली का इंटरनेशनल करियर

सौरभ गांगुली

सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 188 पारियों में उन्होंने 42.17 की औसत और 51.25 के स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 35 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं। वहीं 311 वनडे में दादा ने 41.02 की औसत और 73.70 के स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय में 72 अर्धशतक और 22 शतक जड़े हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन और वनडे में 183 रन है। सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे में भारत की कप्तानी की है उनकी कप्तानी में भारत 2023 विश्वकप फाइनल में पहुंचा था।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide