Teachers Day 2022 टीचर्स डे के उपलक्ष्य में सौरव गांगुली ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने करियर से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की और बताया कि उनके पसंदीदा अध्यापक कौन रहे। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने से लेकर, बाहर होने और फिर से टीम में वापसी करने के बारे में जानकारी दी।
सौरव गांगुली ने Teachers Day पर टीम से बाहर करने वाले कोच को किया wish, शेयर किया बुरे वक्त का किस्सा BCCI के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
टीचर डे के उपलक्ष्य में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट जगत के अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने सभी अध्यापकों को याद किया। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए अपने पसंदीदा अध्यापक के बारे में बताया। इसी के साथ उन्होंने दूसरी कुछ जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए क्रिकेट प्रशंसकों के साथ एक वीडियो साझा किया।
गांगुली ने शिक्षक दिवस पर अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, देबो मित्रा, जॉन राइट, और मेरे फेवरेट गैरी कर्स्टन और ग्रेग आपको Happy Teachers’ Day!
गांगुली ने वीडियो में कहा, Happy Teachers’ Day उस इंसान को विश करना चाहता हूं जिसने मेरी जिंदगी के मायने बदल दी काफी दिनों से मैं इस वीडियो को बनाने के बारे में सोच रहा था लेकिन कभी मौका नहीं मिल पाया और आज यह मौका हासिल हुआ है। मैं अपने प्रिय अध्यापक के बारे में जानकारी दूंगा। 1992 हो या आज एक चीज में मेरा हमेशा साथ दिया है और शायद आपका भी दिया हो, ‘असफलता’।
इस दौरान उन्होंने अपने पहले दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुझे याद है वह दौरा जिस समय में सिर्फ 19 साल का था। आस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर जो पहले से अपना नाम बना चुके थे उन्होंने 77 रन बनाए और मैं सस्ते में आउट हो गया था। इसके बाद 4 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा थे। यह 4 साल मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे और यही वह दौर था जिस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। इन 4 सालों ने मुझे सबसे ज्यादा शिक्षा देने का काम किया।