साउथ अफ्रीका की नई सलामी जोड़ी बढ़ा सकती है भारतीय टीम की परेशानी

Credit@ IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही T20 के 5 मुकाबलों की सीरीज आज अंतिम मुकाबले में पहुंच गई है। पहले दो मुकाबलों में मेहमान टीम ने बाजी मारते हुए भारत को करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम ने भी जबरदस्त कम बैक करते हुए आगे के दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। 4 निर्णायक मुकाबलों के बाद अब श्रंखला 2-2 की बराबरी पर है।

अब दोनों टीमें सीरीज में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले के लिए आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान में उतरने वाली है। दोनों ही टीमों के लिए यह बहुत ही निर्णायक मुकाबला होने वाला है। आज के मुकाबले में हार या जीत के साथ ही, सीरीज में खिताब की जीत और हार भी लिखी है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेंगे। बेहतरीन रणनीति बनाते हुए दोनों टीम अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की तरफ से ओपनिंग जोड़ी में कौन- कौन शामिल हो सकते हैं।

Credit@ IND vs SA


भारत की तरफ से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड कर सकते हैं। ईशान किशन इस सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाजों का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इशान किशन ने चार मैचों में अर्धशतक की मदद से 191 रन बनाए हैं। लेकिन उनका साथ निभाने वाल्व ऋतुराज गायकवाड़ को भी अपने प्रदर्शन में निरन्तरता लाने की जरूरत है। तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद वे चौथे मैच में सिर्फ 5 रन बनाए हैं।

Credit@ IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग जोड़ी क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स की हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका निर्णायक टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ एक नई सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। इस सीरीज में अब तक इस टीम के लिए सलामी जोड़ी को लेकर चिंता बनी हुई है, पहले क्विंटन डिकॉक चोटिल होने के चलते 2 मैचों से बाहर रहे और अब पिछले मैच में कप्तान टेम्बा बवूमा डाइव लगाते समय चोटिल हो गए थे। जिसके चलते अब उनके आखिरी मैच में खेलने पर सवाल खड़ा हुआ है।

क्विंटन डिकॉक को भारत के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले कलाई में चोट लग गई थी, जिसके चलते वो दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर रहे थे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज का पहला टी-20 खेला था, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे।

Credit@ IND vs SA

अगर बवूमा मैच में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह क्विंटन डिकॉक के साथ रीजा हेंड्रिक्स पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। रीजा ने डिकॉक की गैर मौजूदगी मे ओपनिंग की थी, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं डिकॉक के लिए भी अबतक इस सीरीज में कुछ खास पारियां नहीं आई है। इसलिए दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।