एशिया कप के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से मात खाने के बाद भारतीय टीम एशिया कप से लगभग बाहर ही हो गई है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रनों का लक्ष्य श्रीलंका टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हैं श्रीलंका टीम ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम लगातार दूसरी बार हार का शिकार बनी।
एशिया कप के सुपर 4 राउंड के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका से 6 विकेट से शिकस्त मिली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 72 रन बनाए।जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस हार के साथ भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। एक तरफ श्रीलंका टीम ने लगातार दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल के लिए अपनी जीत का दावा मजबूत कर दिया है। दूसरी तरफ लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम के फाइनल का भविष्य अब दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया किसी एक सीरीज में लगातार दो मैच हारी है
सुपर 4 के प्वाइंट्स टेबल :
लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका टीम सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है। वही सुपर 4 में भारत को मात देने के बाद पाकिस्तान एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। वहीं, भारत निगेटिव रन रेट के साथ और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर है।
अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम केवल इस शर्त पर अब फाइनल मुकाबले में पहुंच सकती है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान जीत हासिल करें। आज बुधवार को होने वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान की टीम जीती तो भारत और अफगानिस्तान दोनों एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।
टॉस हारकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और एक बार फिर टीम की शुरुआत खराब रही दूसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर ही भारत को पहला झटका लगा केएल राहुल की एक बार फिर से खराब फॉर्म देखने को मिली। वह सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर LBW आउट हुए। लगातार इस टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में राहुल खाता भी नहीं खोल सके थे। हांगकांग के खिलाफ उनका धीमा प्रदर्शन देखने को मिला था।उन्होंने 39 गेंदों में 36 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में राहुल 20 गेंदों में 28 रन बना सके थे।
भारतीय बल्लेबाजी
इस टूर्नामेंट की पिछली पारियों में लय में दिख रहे विराट कोहली इस मैच के दौरान कुछ नहीं कर पाए।
भारत को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका लगा। दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। कोहली ने चार गेंदें खेलीं। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को अटैक करना शुरू किया।
रोहित शर्मा और सूर्य कुमार ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को कुछ आगे बढ़ाया। रोहित ने 41 गेंदों पर 72 रन की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। वह 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट हुए। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक बड़े स्कोर के तरफ बढ़ रही है। रोहित के आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट एक-एक करके गिरने लगे।
सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत 17 के स्कोर पर चलते बने। दीपक हुड्डा 3 रन और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आखिर में रविचंद्रन अश्विन सात गेंदों में 15 रन और अर्शदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली डेथ ओवर में उन्होंने बेहतरीन जलवा दिखाया। आखिरी पांच ओवर में भारत ने सिर्फ 46 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। मदुशंका ने तीन विकेट लिए। वहीं, चमिका करुणारत्ने और शनाका को दो-दो विकेट मिले। महेश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला।
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने बहुत ही शानदार शुरुआत की। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने 11 ओवर में ही 97 रन जोड़ लिए थे। 11 ओवर तक भारतीय टीम कोई विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाई। 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए 2 विकेट निकाले। उन्होंने निसांका और चरिथ असलंका को पवेलियन भेजा। निसांका 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। असलंका खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 14वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने दानुष्का गुनातिलाका को कैच आउट कराया। वह एक रन बना सके। इसके बाद 15वें ओवर में चहल ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेज श्रीलंका के 4 विकेट गिरा दिए।
गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में वापसी कर लेगी। हालांकि, इसके बाद भानुका राजपक्षा और दासुन शनाका ने मिलकर श्रीलंका को जीत दिलाई। भानुका ने 17 गेंदों में 25 रन और शनाका ने 18 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और शुरुआती चार गेंदों में बेहतरीन यॉर्कर फेंके और पांच रन दिए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर श्रीलंका ने दो रन लिए। इसमें ओवरथ्रो से एक रन शामिल है। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल की। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन और अश्विन ने एक विकेट लिए।