किंग कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ, फैब 4 में विराट कोहली को पछाड़ा पहुंचे जो रूट के बराबर

Credit@Smith

दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का बल्ला आखिरकार टेस्ट में गरजा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (8 जुलाई) को गाले में शानदार शतक लगाया। स्मिथ ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 28वां शतक लगाया। सबसे ज्यादा शतकों के मामले में स्मिथ ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

Credit@Smith

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को एक मजबूत मुकाम पर पहुंचाया।
स्मिथ का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है और वह फैब 4 में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली के नाम 27 और केन विलियमसन ने 24 शतक लगाए हैं। स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़कर हुए अब 28 शतक अपने नाम दर्ज किए हैं और क्रीज पर अभी भी मौजूद है। फैब 4 में अब स्टिव स्मिथ और जो रूट के नाम 28-28 शतक दर्ज है।

फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक:

स्मिथ – 28* 
रूट – 28 
कोहली – 27 
विलियमसन – 24 

स्मिथ ने यह शतक 18 महीने बाद लगाया है। भले ही यह शतक एक लंबे समय के बाद उनके बल्ले से निकला हो फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 28 शतक लगाने वाले वह दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।

Credit@Smith

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ का साथ देने के लिए एलेक्स कैरी मौजूद है। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 104 रन की पारी में 12 चौके लगाए।

इस मुकाबले के दौरान समिति की पारी की बात करें तो वह अभी तक 105 रनों की पारी में 14 चौके लगा चुके हैं। इस पारी के दम पर उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 60 के पार पहुंच गया है। फैब 4 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा ये सर्वश्रेष्ठ औसत है। बात अन्य तीन खिलाड़ियों की करें तो रूट का औसत 50.77 का है, वहीं कोहली और विलियमसन का औसत क्रमश: 49.53 और 52.63 का है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.