ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार उछाल हासिल की है। वह इस हफ्ते 49वें पायदान से उपर चढ़ते हुए सीधा 5वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब हुए। सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते तीसरे टी-20 में दमदार शतकीय पारी खेली थी।
टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक साल पहले (मार्च 2021) में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-5 बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है.
ICC के द्वारा हर सप्ताह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीम की रैंकिंग जारी की जाती है। ताजा T20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार उछाल मारी है।
वह इस हफ्ते 49वें पायदान से उपर चढ़ते हुए सीधा 5वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब हुए। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते तीसरे टी20 में दमदार शतकीय पारी खेली थी।
T20 में सबसे ज्यादा अंक भारतीय टीम की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। वह अब तक इस लिस्ट में 897 अंकों के साथ टाप पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर केएल राहुल ने कब्जा जमाया हुआ है। राहुल ने आइसीसी टी20 रैंकिंग में 854 अंक हासिल किये है। तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज सिक्सर किंग से नाम से मशहूर युवराज सिंह का नंबर है उनके 793 अंक हैं। सुरेश रैना ने टी20 रैंकिंग में 776 अंक तक हासिल किए थे और वह चौथे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव ने 732 अंक के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाई
सूर्यकुमार यादव के खाते में कुल 732 अंक हैं और वह सबसे ज्यादा टी20 रैंकिंग अंक पाने वाले पांचवें भारतीय बने हैं। उन्होंने 718 अंक हासिल करने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है। लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा 718 अंकों के साथ सातवें नंबर पर आते हैं।
टॉप-10 में सूर्यकुमार अकेले भारतीय
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार अकेले भारतीय हैं। उनके बाद भारतीयों में ईशान किशन का नंबर आता है, जो 12वें नंबर पर है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 18वें स्थान पर काबिज हैं। टॉप-20 में यही तीनों भारतीय हैं। जबकि श्रेयस अय्यर 21वें और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 25वें नंबर पर मौजूद हैं।