भयंकर गर्मी को देखते हुए BCCI ने लिया अहम फैसला , खिलाड़ियों को मिलेगी थोड़ी राहत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T20 का मुकाबला आयोजित किया जाएगा। लेकिन तेज गर्मी और हीटवेव इन टीमों के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। तेज गर्मी और हीट वेव के कारण दिल्ली का पारा चढ़ा हुआ है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस बात को लेकर बेहद चिंता में हैं। इस तरह स्थिति से थोड़ी निजात मिले इसके लिए 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक रखने का निर्णय लिया गया है ताकि खिलाड़ियों को गर्मी की तपिश से बचाया जा सके।

दिल्ली का पारा लगातार 40 से 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है। दिन के वक्त इतनी गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है और शाम के वातावरण में भी इस मौसम से कोई खास राहत नहीं मिलती। इस मौसम का असर दोनों ही टीमों पर पड़ने वाला है। पिछले दो दिन में दोनों टीमों ने दिन के बजाए शाम को प्रैक्टिस की है। गर्मी से पैदा हुए हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली टी-20 के दौरान हर 10 ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक होगा ताकि खिलाड़ियों के शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाए।

BCCI

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक ऑफिशियल ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,” दोनों टीमों के द्वारा ड्रिंक्स ब्रेक का अनुरोध किया था। BCCI की तरफ से भी अनुमति मिलने की संभावना है।” BCCI की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि ड्रिंक्स ब्रेक के नियम में बदलाव सिर्फ पहले टी-20 मुकाबले के लिए होगा या सीरीज के पांचों मुकाबलों के लिए।


आमतौर पर इंटरनेशनल टी-20 में ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होते हैं। लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले साल यूएई में हुए विश्व कप के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत की गई थी। उस समय भी गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर रखी थी . इसलिए गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया था. IPL में जरूर खिलाड़ियों को टाइम आउट के जरिए राहत मिल जाती है.

Credit @ BCCI


दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेंबा बावुमा दिल्ली के तापमान को लेकर पहले ही चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि, “हमें उम्मीद थी कि दिल्ली में गर्मी होगी लेकिन इतनी ज्यादा होगी इस बात का हमें अंदाजा नहीं था। यह हमारा सौभाग्य है कि यह मुकाबले शाम को आयोजित किए जा रहे हैं। दिन ढलने के बाद गर्मी थोड़ी सहन की जा सकती है। खिलाड़ी खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करेंगे। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती गर्मी का सामना करना ही है। हम इसके आदी नहीं है।”

Credit@BCCI

दूसरी तरफ टीम के नए बनाए गए कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि “मुझे लगता है कि लंबे वक्त बाद हम इस तरह की परिस्थितियों में क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि गर्मी का असर होगा। हो सकता है कि, हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाए। हम जल्दी थक जाएं लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है।


हमें तेज गर्मी और लू के बारे में सोचना छोड़कर अपने खेल पर फोकस करना चाहिए।” ऋषभ पंत हर हाल में मैच जीतना चाहेंगे ऐसे में उनका ध्यान गर्मी की तरफ बिल्कुल भी केंद्रित नहीं है और वह अपनी टीम के खिलाड़ियों को भी यही कहते नजर आए।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide