T20 सीरीज में भारतीय टीम बनाना चाहेगी नया रिकॉर्ड, 9 जून को साउथ अफ्रीका के साथ होगा मुकाबला


साउथ अफ्रीका की टीम T20 सीरीज के पांच मुकाबलों के लिए भारत पहुंच चुकी है। यह सीरीज 9 जून से खेली जाएगी। सीरीज के पहले मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

Credit@ IPl 2022

दक्षिण अफ्रीका की टीम का बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली आगमन हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी का कार्यभार तेंबा बावुमा संभाल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया था जिस वजह से वह पहले ही भारत में ठहरे हुए हैं। क्विंटन डिकॉक,डेविड मिलर और कगिसो रबाडा आईपीएल में भाग लेने वाले ये खिलाड़ी अब इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम से जुड़ जाएंगे।

Credit@ BCCI

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कई नए युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने ट्रिस्टियन स्टब्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। ट्रिस्टियन स्टब्स को दक्षिण अफ्रीका की टीम में इस सीरीज के लिए शामिल किया गया है। स्टब्स का आईपीएल के दौरान प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा इस आईपीएल सीजन के दो मुकाबलों में केवल 2 रन बना पाए। ऐसे में उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह अपनी फॉर्म में सुधार कर बेहतरीन प्रदर्शन करें। आईपीएल में हुई इस कमी की पूर्ति व T20 सीरीज के माध्यम से अपना प्रदर्शन में सुधार करके करना चाहेंगे। काफी समय से चोट से जूझ रहे एनरिक नार्तजे को भी टीम में शामिल किया गया है।

इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ जनवरी में हुए वनडे सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी। केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का पूरा प्रयास रहेगा कि T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करें।

Credit@ BCCI

भारतीय टीम के पास इस T20 सीरीज को जीतने का एक मुख्य मकसद यह भी रहेगा की, भारत ने पिछले 12 T20 जीत लिए हैं। अगर भारत इस T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा देती है तो टीम का नाम लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम मैं दर्ज़ हो जाएगा। भारत ने पिछले दिनों T20 सीरीज में विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा भारत ने अफगानिस्तान और रोमानिया में भी लगातार 12 T20 जीते हैं।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide