T20 सीरीज से पहले अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा का बयान, इस गेंदबाज की भूमिका को बताया अहम

Credit@ BCCI

भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच T20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून गुरुवार को होगा। इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी का कार्यभार संभालने वाले तेंबा बावुमा ने टीम में इस गेंदबाज की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। दक्षिण अफ्रीका की सफेद गेंद की टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने बुधवार को कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे भले ही आइपीएल में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में  एक अलग भूमिका में नजर आएंगे और उनकी गेंदबाजी का दूसरा ही रुख देखने को मिलेगा।

मेहमान टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे का आईपीएल का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा। लेकिन टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत के खिलाफ इस मुकाबले में अपनी खराब फॉर्म से बाहर आते हुए उनका एक अलग अंदाज देखने को मिल सकता है।


नोत्र्जे कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। इस तेज गेंदबाज ने आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वापसी की, लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में बाहर रहे। कुछ मैचों में उन्होंने वापसी की लेकिन उनमें वह अपने प्रदर्शन की सर्वश्रेष्ठ झलक नहीं दिखा पाए ।

बावुमा ने कहा, ‘नोत्र्जे हमारे बड़े खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं। जब वह आइपीएल से जुड़े थे तो वह चोट के कारण काफी लंबे समय से बाहर थे। लेकिन वह जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही उस स्तर के करीब पहुंच जाएंगे। हमारी टीम का एक अहम हिस्सा होने की वजह से हम उनसे एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं। काफी लंबे इंतजार के बाद हमें उनकी शानदार प्रदर्शन का इंतजार है।

पिछली बार के मुकाबले के दौरान जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई तो दक्षिण अफ्रीका ने साल की शुरुआत में तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों में से पांच मैच जीते थे। उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मेजबानी की। हालांकि बावुमा की टीम को अब युवा भारतीय टीम से भिड़ना है।

उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक सीरीज है। हम हाल में भारतीय टीम से भिड़े थे, लेकिन यह अलग दिखने (युवा खिलाडि़यों) वाली टीम है। टीम में काफी युवा चेहरे शामिल किए गए हैं जो खुद को बेहतरीन साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। कुछ भारतीय टीम में स्थान के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगे। किसी भी खिलाड़ी में प्रेरणा की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि हर खिलाड़ी के पास टीम की जीत के अलावा एक अलग लक्ष्य भी निश्चित होगा । दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने जो प्रदर्शन किया था, हमें नहीं लगता कि वैसा ही प्रदर्शन दिखाई देगा।’






MyFinal11 Pro Fantasy Guide