रोहित शर्मा के बगैर हार रही है टीम इंडिया आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Credit@BCCI

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। इन मैचों के दौरान सभी मे उन्होंने जीत दर्ज की है। विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत सभी को हार का सामना करना पड़ा।

9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में T20 का पहला मुकाबला हुआ साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी के बिना भारतीय टीम को यह मैच भी हारना पड़ा। इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी के बिना भारतीय टीम एक भी मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई है।

Credit@ BCCI

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए 11 मैचों में हर मैच में टीम को जीत हासिल हुई। शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में दो टेस्ट मैच जीते। श्रीलंका को मोहाली में हराया तथा बेंगलुरु में 238 रनों से जीत हासिल की थी। टेस्ट मैच के अलावा रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन वनडे मैच अपने नाम किए थे। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था।

Credit@ BCCI

रोहित शर्मा के बिना जब भी टीम इंडिया से अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान में उतरी है हर बार उसे हार का मुंह देखना पड़ता है इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली केएल राहुल और ऋषभ पंत रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया दो टेस्ट हारी। जोहांसबर्ग में 7 विकेट विकेट और कैपटाउन में भी 7 विकेट से हार मिली थी। वहीं, केएल राहुल की कप्तानी में वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में 2 मैचों में 31 रन और 7 विकेट से हार मिली थी। केपटाउन में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 की बात करें तो एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली। अफ्रीकी टीम ने भारत को दिल्ली में सात विकेट से हराया था।

Credit@BCCI

दिल्ली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर कुल 211 रन हासिल किये। इशान किशन ने अर्धशतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान डेविड मिलर और डुसेन ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 131 रन की नाबाद साझेदारी की। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा।

Credit@BCCI

टीम इंडिया लगातार 12 टी-20 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी थी। टीम इंडिया का सपना था कि तेरवा T20 मुकाबला जीतकर नया रिकॉर्ड दर्ज करें। लेकिन भारतीय टीम का यह सपना पूरा नहीं हो पाया। 13वे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान, आयरलैंड और नामीबिया को हराया था फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने लगातार 12-12 टी-20 जीते हैं।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide