पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Credit@ IND vs SA

कुछ समय बाद ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला कटक के स्टेडियम में होने वाला है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार मिली है। जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया का पूरा प्रयास रहेगा कि वह इस सीरीज में वापसी कर पाए।

कटक के बारबती स्टेडियम का रिकॉर्ड टीम इंडिया के अनुकूल नहीं रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक यहां 2 T20 के मुकाबले खेले हैं। एक मुकाबले में उसे जीत तथा दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम इंडिया को हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मिली है जिस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन सही नही रहा। टीम इंडिया इस मुकाबले के दौरान 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी।

Credit@ IND vs SA

अक्टूबर 2015 में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए कुल 92 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को नहीं छु पाया। रोहित शर्मा और सुरेश रैना के सर्वाधिक रन 22-22 रहे। उस मुकाबले के दौरान सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

Credit@ IND vs SA

दूसरी तरफ पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों की छवि भी धूमिल सी हो चुकी है। ऐसे में इस मैदान का बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल नहीं होना भारतीय टीम के लिए चिंता की वजह बन सकता है। इसलिए पूरी टीम को एक बेहतरीन रणनीति के साथ काम करते हुए मुकाबले को जीतने का पूरा प्रयास करना होगा।

उस दौरान साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज एल्बी मॉर्कल ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटक कर टीम की झोली में डाले थे। कैगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। रबाडा फिर से उस बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और टीम को जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1ओवर में 4 विकेट पर ही बाजी मार ली थी। एबी डिविलियर्स ने 19 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 16 रन बनाए थे। जेपी डुमिनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।


भारतीय टीम के लिए इस मैदान में कड़ा इम्तिहान होने वाला है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बेहतरीन रणनीति से काम करना होगा। पिछले मुकाबलों भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखा जाए तो अभी तक इस मैदान में भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज अर्धशतक लगा पाया है।

2017 में केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 61 रन हासिल किए थे हालांकि वे सीरीज से फिलहाल चोट लगने की वजह से बाहर है। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 93 रन से जीता भी था। ऐसे में एक बार फिर जीत का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा और गेंदबाजों को अपनी छवि सुधारनी होगी। तभी टीम इंडिया की सीरीज में वापसी कर पाएगी।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.