ICC ने पहली बार किया महिला क्रिकेट के शेड्यूल का ऐलान, होंगे 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले

ICC

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा 16 अगस्त को पहली बार महिला फ्यूचर टूर प्रोग्राम (Women’s FTP) की घोषणा की गयी। ICC ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है। इससे पहले केवल पुरुष क्रिकेट FTP कार्यक्रम की ही घोषणा की जाती थी।

ICC Womens Cricket

महिला क्रिकेट एफटीपी (Women’s FTP) में अगले 3 वर्षों में 10 टीमों के लिए द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय दौरे और खेल के तीनों प्रारूपों में कई मैच शामिल हैं। आइए जानते हैं आखिर आईसीसी ने महिला क्रिकेट टीम को लेकर क्या फैसला लिया है और कौन-सी टीम कितने मैच खेलेगी।

Indian Women Cricket Team 1


जहां ICC पहले सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम तय करता था, वहीं अब उसने महिला क्रिकेट टीम के लिए भी तैयार करना शुरू कर दिया है। परिषद ने 16 अगस्त 2022 से 2025 तक के लिए महिला क्रिकेट के भविष्य टूर प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसी के साथ उसने महिला टीम के लिए के मेगा इवेंट भी आयोजित करने का फैसला किया है।


इतने वनडे और टी20 खेलेंगी


भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2023-24 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिए भी तैयार है। ICC ने मई 2022-अप्रैल 2025 तक चलने वाले पूर्ण फ्यूचर टूर प्रोग्राम कार्यक्रम का खुलासा किया है। भारतीय टीम 3 साल की अवधि के दौरान 2 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। मई में श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं।

300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय महिला मैच :

ICC

अगले कार्यक्रम में 300 से अधिक महिला अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में 7 टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20 मैच शामिल हैं। साल 2025 में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले टीमों को ICC वीमंस चैंपियनशिप के तहत 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है।

इसी के साथ टीमों को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। वहीं, टीम इंडिया 2022 से लेकर 2025 रक 2 टेस्ट मैच, 24 वनडे मैच और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। टीम को दोनों टेस्ट मैच भारत में ही खेलने हैं, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

1. फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में वुमेंस T20 वर्ल्ड कप
2.सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप
3.सितंबर-अक्टूबर 2025 में भारत में वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप
4.जून 2026 में इंग्लैंड में वुमेंस वुमेंस T20 वर्ल्ड कप
5. फरवरी 2027 में श्रीलंका में वुमेंस T20 चैंपियंस ट्रॉफी

इन देशों के दौरे पर जाएंगी

CWG 2022

भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका (यह दौरा हो चुका है) और बांग्लादेश का दौरा करेगी। आस्ट्रेलियाई टीम 2023-24 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम 2025-26 में आस्ट्रेलिया दौरे पर इतने ही मैच खेलेगी। आईसीसी के अनुसार 2022-25 महिला चैम्पियनशिप में टीमें 2025 विश्वकप से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलेंगी।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.