T20 फॉर्मेट में है इन 5 बल्लेबाजों का बोलबाला

आज के दौर में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल बन चुका है। धीरे-धीरे क्रिकेट के प्रारूपों में बहुत बदलाव हुए हैं। क्रिकेट के बदलते खेल में 20 ओवर के खेल की लोकप्रियता आसमान छू रही है। कम समय में ज्यादा मनोरंजन प्रदान करने वाले इस खेल में दर्शकों को चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती है, जिसमें बल्लेबाजों का जलवा रहता है। खासकर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) अपनी टीम के लिए पारी की जीत की भूमिका को तैयार करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं।

किसी भी मैच में सबसे बड़ी चुनौती नई गेंद को खेलना होता है। विश्व क्रिकेट में इन दिनों कई दिग्गज बल्लेबाजों का बोलबाला है। आज हम बात करेंगे पांच ऐसे ही बल्लेबाजों की जिन्होंने टी-20 मुकाबलों में अपना आक्रामक रुख बनाया हुआ है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के कारण वो T20 स्टार बने हुए हैं।


1. बाबर आजम

Credit@ICC

दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम की गिनती विश्व के महान बल्लेबाजों में होती है। जादुई बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बाबर आजम वैसे तो खेल के तीनों प्रारूपों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनकी जबरदस्त छवि बनी हुई है।

किसी भी बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले बाबर आजम वर्तमान समय में ICC रैंकिंग में भी नंबर-1 का स्थान अपने नाम किए हुए हुए हैं। उन्होंने अबतक 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 48 में ओपनिंग (Best Openers) की है, जिसमें उन्होंने 44 के शानदार औसत के साथ 1912 रन बनाए हैं।


2. जोस बटलर

Credit@ICC

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज जोश बटलर के बल्ले का जोश बहुत जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। खेल का कोई भी प्रारूप हो बटलर की बल्ले से रन हमेशा टॉप गियर में निकलते है। हाल ही में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 498 रन बनाए थे, जो कि इस फॉर्मेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान जोस बटलर ने महज 70 गेंदों में 160 रन बनाए थे।

IPL 2022 में जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इतना ही नहीं उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने के रिकॉर्ड में विराट कोहली की बराबरी की थी। टी20 इंटरनेशनल में जोस बटलर ने 28 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 57 के अविश्वसनीय औसत के साथ 1144 रन बनाए हैं।


3. ईशान किशन

Credit@ IND vs SA

ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण आज उनके चर्चे हर तरफ है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते नाम कमाया है। हाल ही में खत्म हुए IPL 2022 में वे इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) उन्होंने 4 मैचों में 2 बार अर्धशतक जमाया है।


जिसके बाद वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में 68वें स्थान से सीधा 7वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। ईशान इस रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी है। अगर ईशान इसी प्रकार से आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब वह बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

4. क्विंटन डी कॉक

Credit@ IND vs SA

IPL के पिछले दो सीजन में उन्होंने अपनी ओपनिंग बैटिंग से क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरीं है। क्विंटन के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 140 रन नाबाद बनाए थे जो कि IPL के इतिहास का तीसरा सबसे अधिक सर्वाधिक निजी स्कोर है।

क्विंटन एक बेहतरीन खिलाड़ी है उनके पास उच्च कौशल मौजूद है। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे महान खिलाड़ियों का दर्जा हासिल किया हुआ है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपनी आक्रमक शैली के चलते टी20 फॉर्मेट का सबसे असरदार खिलाड़ी माना जाता है।


5. डेविड वॉर्नर

Credit@ICC

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उनकी बल्लेबाजी की आक्रामक अंदाज और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनकी बल्लेबाजी के इस अंदाज के कारण ही उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है। डेविड रूम खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना सिक्का जमाया हुआ है।

T20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के सर पर जीत का ताज का श्रेय डेविड वॉर्नर को भी जाता है। उस ऐतिहासिक जीत में डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा। डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं उनका वर्तमान में बतौर ओपनर टेस्ट, वनडे और टी-20 में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है।






MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.