ZIM vs IND: कुलदीप यादव के साथ LIVE मैच में थर्ड अंपायर ने नाइंसाफी

ZIM vs IND: कुलदीप यादव के साथ LIVE मैच में थर्ड अंपायर ने नाइंसाफी

ZIM vs IND

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अंपायर की गलती की सजा भुगतनी पड़ी।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले मैच के लिए दोनों टीमें मैदान में उतरी।भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जमकर धोया। भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने बेहतरीन पारी की शुरुआत करते हुए लगभग एकतरफा जीत हासिल की। लेकिन इस दौरान स्पिनर कुलदीप यादव के साथ थर्ड अंपायर ने नाइंसाफी की और उनके इस फैसले का खामियाजा कुलदीप यादव को भुगतना पड़ा।

जिम्बाब्वे की पारी के 20 ओवर में कुलदीप यादव

ZIM vs IND

चौथे ओवर में अपनी गेंदबाजी कर रहे थे। कुलदीप यादव 3 ओवर के बाद विकेट चटकाने के चक्कर में थे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को चकमा देते हुए लगभग अपने नाम विकेट दर्ज कर लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने स्पिनर की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अल्ट्राएज के फेर में फंसे थर्ड अंपायर

ZIM vs IND

इस मौके पर विरोधी टीम के कप्तान रेजिस चकाब्वा क्रीज पर मौजूद थे। चाइनामैन गेंदबाज (Kuldeep Yadav) ने ऑफ मिडल स्टंप पर टप्पा पकड़कर गेंद डाली। जो कि चकाब्वा के बल्ले से आंख मिचोली करते हुए उनके पैड पर जा लगी। टीम इंडिया की अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने भी आउट का इशारा किया। बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।

लेकिन थर्ड अंपायर के द्वारा फैसला पलटने पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने अल्ट्राएज की बिनाह पर नॉट-आउट करार दिया था। लेकिन रिव्यू को बार-बार देखने पर पता चला कि अल्ट्राएज पर हरकत गेंद और बल्ले के बीच दरमियां फासले के बवाजूद दिखाई दे रही है।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide