किंग कोहली ने किया सूर्य कुमार को ‘सूर्य नमस्कार’, सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी के कायल हुए विराट कोहली

विराट कोहली

हांगकांग के खिलाफ पारी के दौरान सूर्य कुमार की आक्रामक पारी को देखकर विराट कोहली ने उन्हें नमन किया। जिसे देखकर एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि किंग कोहली सूर्य कुमार यादव को सूर्य नमस्कार करते हुए।

हांगकांग के खिलाफ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 में अपना 31वां अर्थ शतक लगाया लेकिन विराट कोहली का अर्धशतक सूर्यकुमार यादव की आक्रामक पारी की आगे फीका पड़ गया। 31 अगस्त को लाइमलाइट में सूर्यकुमार यादव का ही अर्धशतक रहा। इस दौरान विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उनको झुक कर सलाम किया। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ महज 26 गेंदों में 68 रनों का योगदान दिया। दूसरे छोर पर कोहली ने 44 गेंदों में 59 रन बनाए। विराट कोहली सूर्या की पारी देखकर उनके सामने नतमस्तक नजर आए।

सूर्यकुमार यादव

दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ हुए इस मुकाबले में भारत की पहली पारी के समाप्त होने के बाद ही विराट कोहली का सूर्यकुमार यादव को नतमस्तक करते हुए वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ। दोनों ही बल्लेबाज क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्हें अपने प्रदर्शन से हैरान किया। इन दिनों सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं उनका लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। सूर्यकुमार यादव ने पहली बार ऐसी पारी नहीं खेली है वे इंटरनेशनल, IPL और घरेलू क्रिकेट में ऐसा कई बार कर चुके हैं।

विराट कोहली

 विराट कोहली कोहली के इस रिएक्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंटस की बाढ़ आ गई है। अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि जब आप किंग के साथ बल्लेबाजी करते हैं और उनका ऐसा रिएक्शन मिलता है तो यह आपकी बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पल है। 

एक अन्य प्रशंसक  ने लिखा कि जब एरोगेंट और एग्रेसिव कहे जाने वाले विराट कोहली आपको नमन करते हैं तो फिर ये आपके लिए बहुत बड़ी बात है। एक अन्य ने लिखा ये बहुत ही दुर्लभ तस्वीर है। विराट सूर्य-नमस्कार कर रहे हैं। कहीं जगह विराट कोहली और सूर्य कुमार का पिछले दिनों का टकराव भी कहीं ना कहीं कमैंट्स में नजर आया। इसमें एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि एक समय ऐसा था जब यह आंखें सूर्यकुमार यादव को घूर कर देखती थी आज विराट कोहली की आंखें उन्हें नमन कर रही हैं।

 

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.