विराट कोहली ने एक बार फिर किया अपने प्रशंसकों को निराश

Credit@ BCCI


विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उनके द्वारा पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में लगाया गया था इस दौरान विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन मे136 रनों की पारी खेली थी।

Credit@ BCCI

इस मुकाबले में सभी प्रशंसकों को विराट कोहली के बेहतरीन फॉर्म का बेसब्री से इंतजार था उम्मीद थी कि विराट कोहली अपने शतक का अकाल मिटायेंगे। राहुल द्रविड़ ने भी उनकी परफॉर्मेंस पर उनको सपोर्ट करते हुए लोगों की आलोचनाओं पर अपना विचार प्रकट किए थे। विराट कोहली के शतक का इंतजार एक पारी के लिए और बढ़ गया है। एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (एक जुलाई) को पहली पारी में कोहली फेल हो गए। उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर मैटी पॉट्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। विराट ने 19 गेंद की पारी में दो चौके लगाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 पारियों से शतक नहीं लगाया है।

Credit@ENG vs IND

कोहली को आउट करने वाले मैटी पॉटस ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज कहलाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 3 बार आउट कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके। कोहली को आउट करने वाले पॉट्स ने पिछले महीने ही टेस्ट में डेब्यू किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 14 विकेट झटके थे। अब कोहली को आउट कर है दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं।

Credit@ BCCI


विराट कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में दो शतक जड़े थे। एजबेस्टन में पहली पारी में कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद नॉटिंघम में दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन बनाए थे। ऐसे नहीं प्रशंसकों को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी कि उनका शानदार प्रदर्शन यहां दोबारा देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

विराट ने मौजूदा सीरीज में 229 रन बना चुके हैं। उन्होंने पांच टेस्ट की आठ पारियों में दो अर्धशतक लगाए हैं। यह प्रदर्शन उनके प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है। अब कोहली एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर सीरीज का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे।

सीरीज में कोहली की पारियां
टेस्ट मैदान पहली पारी दूसरी पारी
पहला नॉटिंघम 0 बल्लेबाजी नहीं की
दूसरा लॉर्ड्स 42 20
तीसरा लीड्स 7 55
चौथा ओवल 50 44
पांचवां एजबेस्टन 11


एंडरसन-पॉट्स की शानदार गेंदबाजी

Credit@ENG vs IND


इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की ठानी। इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। जेम्स एंडरसन ने पहले शुभमन गिल (17 रन) और फिर चेतेश्वर पुजारा (13) को आउट कर टीम इंडिया के दोनों ओपनर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Credit@ ENG vs IND

एंडरसन के बाद पॉट्स की बारी थी। उन्होंने हनुमा विहारी (20) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। हनुमा के बाद पॉट्स ने विराट का शिकार किया। कोहली उनकी गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन बल्ले को ऊपर ले जाने में देरी हो गई। गेंद बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई। कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा। उनके बाद श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। सैम बिलिंग्स ने उनका कैच लिया।


यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.