Legends League Cricket; भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मौजूदा BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर से मैदान में दिखाई दे सकते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लीजेंड क्रिकेट लीग टीम में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलते नजर आ सकते हैं। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों का मुकाबला होता है।
क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है गांगुली और सहवाग की जोड़ी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाती नजर आ सकती है। विजडन ने इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व भारतीय कप्तान और विस्फोटक ओपनर दोनों की एक साथ तस्वीर साझा की। इसमें यह लिखा गया है। मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाली जोड़ी की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है ऐसे बस कयास लगाए जा रहे हैं यह जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतर सकती है।
Excited for the batting carnage from one of the favorite batting duos 💥
Sourav Ganguly and Virender Sehwag will be participating in the upcoming season 2 of @llct20 🔥🔥#SouravGanguly #VirenderSehwag #India #LLC #Cricket pic.twitter.com/ndfUDiOtpD
— Wisden India (@WisdenIndia) July 20, 2022
इस साल सितंबर में इस टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन के आयोजन योजना है। भारतीय दिग्ग्ज हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, रैना के अलावा हाल में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मार्गन ने भी टूर्नामेंट हिस्सा लेने पर अपनी हामी भरी है। भारत की तरफ से इस बार के ड्राफ्ट में प्रज्ञान ओझा, रतिंदर सिंह सोढी और अशोक डिंडा ने होने की जानकारी दी है।
इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन को ओमान में खेला गया था। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को तीन टीमों में बांटा गया था। भारत, एशिया और रेस्ट आफ वर्ल्ड के नाम से तीनों टीमें खेलने उतरी थीं।