जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

ZIM vs IND

BCCI ने सुंदर की चोट को लेकर जानकारी देते हुए बताया ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने शाहबाज अहमद को वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे।

ZIM vs IND

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की बदकिस्मती रही कि वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। मंगलवार को BCCI ने उनको चोटिल होकर बाहर होने की जानकारी देते हुए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम को भी साझा किया।

पिछले साल इंग्लैंड में हुए चोटिल


वॉशिंगटन सुंदर के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया और काउंटी टीम के बीच हुए अभ्यास मैच के दौरान सुंदर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह काफी महीनों तक टीम से बाहर रहे थे। इसके बाद सुंदर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और फिर उन्हें इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी जगह मिली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते दौरे पर नहीं जा सके।

IPL के दौरान भी हुई इंजरी

ZIM vs IND

इसके बाद सुंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। फिर IPL 2022 में सुंदर ने भाग लिया जहां वह चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर रहे। अब सुंदर काउंटी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में वापस लौटे थे लेकिन चोट एक बार फिर उनके रास्ते में बाधा बनकर खड़ी हो गई।
शाहबाज अहमद का प्रदर्शन

ZIM vs IND

बंगाल की तरफ से खेलने वाले शाहबाज घरेलू मैचों गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया है। हालिया रणजी सीजन में उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाने के साथ कुल 8 विकेट भी चटकाए थे। इंडिया ए की तरफ से खेल चुके इस खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।

ZIM vs IND

शाहबाज स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 29 फर्स्ट क्लास पारियों में 1041 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। उनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 57 विकेट भी हैं। वहीं 26 लिस्ट ए मैच 662 रन बनाने के साथ शाहबाज ने 24 विकेट हासिल किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 29 मैच में 13 विकेट लेने के साथ 279 रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम

ZIM vs IND 2022

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद


MyFinal11 Pro Fantasy Guide