BCCI ने सुंदर की चोट को लेकर जानकारी देते हुए बताया ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने शाहबाज अहमद को वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे।
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की बदकिस्मती रही कि वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। मंगलवार को BCCI ने उनको चोटिल होकर बाहर होने की जानकारी देते हुए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम को भी साझा किया।
पिछले साल इंग्लैंड में हुए चोटिल
वॉशिंगटन सुंदर के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया और काउंटी टीम के बीच हुए अभ्यास मैच के दौरान सुंदर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह काफी महीनों तक टीम से बाहर रहे थे। इसके बाद सुंदर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और फिर उन्हें इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी जगह मिली थी। लेकिन दुर्भाग्यवश वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते दौरे पर नहीं जा सके।
IPL के दौरान भी हुई इंजरी
इसके बाद सुंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए। फिर IPL 2022 में सुंदर ने भाग लिया जहां वह चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर रहे। अब सुंदर काउंटी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में वापस लौटे थे लेकिन चोट एक बार फिर उनके रास्ते में बाधा बनकर खड़ी हो गई।
शाहबाज अहमद का प्रदर्शन
बंगाल की तरफ से खेलने वाले शाहबाज घरेलू मैचों गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया है। हालिया रणजी सीजन में उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाने के साथ कुल 8 विकेट भी चटकाए थे। इंडिया ए की तरफ से खेल चुके इस खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।
शाहबाज स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 29 फर्स्ट क्लास पारियों में 1041 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। उनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 57 विकेट भी हैं। वहीं 26 लिस्ट ए मैच 662 रन बनाने के साथ शाहबाज ने 24 विकेट हासिल किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 29 मैच में 13 विकेट लेने के साथ 279 रन बनाए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद