IND vs ZIM: शिखर धवन और केएल राहुल में कौन है बेहतर, क्या कहते हैं आंकड़े

शिखर धवन लोकेश राहुल

आगामी 18 अगस्त को जिंबाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अब उनकी जगह कप्तानी का कार्यभार केएल राहुल संभालेंगे। उनके फिट होते ही कप्तानी उनके हाथों में आ गई।

शिखर धवन भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक है। केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई हो लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली जीत दर्ज करने की जरूरत है।

ZIM vs IND

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों फॉर्मेट में उप-कप्तान बना रखा है और इसलिए उनके फिट होते ही शिखर धवन कप्तान के पद से मुक्त कर दिया गया। हालांकि केएल राहुल को कप्तानी तो सौंप दी गई है लेकिन उनके आंकड़ों को देखा जाए तो  राहुल ने अभी तक जिन 4 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है, उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें एक टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।

शिखर धवन

दूसरी तरफ शिखर धवन का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 6 वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रूप में बागडोर संभाली हैं। इनमें से 5 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा धवन ने 3 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार है। धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। वह हाल में वेस्टइंडीज के वनडे दौरे में भी टीम के कप्तान थे।

धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन

IND vs WI 3rd ODI

शिखर धवन  की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने सीरीज 2-1 से जीती थी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 1-2 से हार गई थी।

केएल राहुल का प्रदर्शन 

लोकेश राहुल

राहुल ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी। उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो 3 वनडे मैच खेले थे उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

लोकेश राहुल

इस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था लेकिन भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया था। राहुल ने इस साल फरवरी के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.