WI vs IND 1st ODI: शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से दी मात

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रन के करीबी अंतर से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की आवश्यकता थी। मेजबान टीम बदकिस्मती से 11 रन ही बना पाई और 3 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज और भारत के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाने में ही कामयाब हुई। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन को उनकी शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शिखर धवन ने इस मुकाबले में 97 रन बनाए।

कैरेबियन टीम की ओर से रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) और अकील हुसैन (नाबाद 32) ने 7वें विकेट के लिए 53 रन जोड़ टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम मैच को बचाने में कामयाब रही।

IND vs WI

इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार वापसी की। 2020 के बाद पहला वनडे मुकाबला खेल रहे गिल ने 52 गेंदों में 64 रन बनाए। दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन बदकिस्मती से 3 रन से शतक बनाने से चूक गए। शिखर धवन ने 99 गेंदों में शानदार 97 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत को 7 विकेट पर 308 रन तक पहुंचाया। शिखर धवन और शुभमन गिल के द्वारा पहले विकेट के लिए 106 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी की गई। गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने अलजारी जोसेफ को छक्का जड़ा और फिर शानदार चौका लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 54 रन बनाए।

BCCI

शिखर धवन ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 10 चौके और 3 छक्के जड़े। ऐसा लग रहा था कि भारत वेस्टइंडीज टीम के सामने एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करने वाला है। लग रहा था कि भारतीय पारी 350 रनों के पार जाएगी। लेकिन धवन के नर्वस नाइंटी का शिकार होने के बाद मध्यक्रम चरमरा गया। बदकिस्मती से धवन अपने करियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं।

भारत का मध्य क्रम तेजी से लड़खड़ाया भारत का स्कोर 1 विकेट पर 213 रन था जो 5 विकेट पर सिर्फ 252 रन ही रह गया। इस मौके को भुनाने में भी कामयाब नहीं रहे और 12 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। वहीं सूर्यकुमार यादव ( 13 ) को लचर शॉट खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा। दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट के लिये 42 रन जोड़कर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide