वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। भारतीय टीम पिछले 16 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस बार भी सीरीज जीतने के लिए शिखर धवन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में पहले वनडे मैच में वह कई युवा प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक सभी जगह बदलाव देखने को मिलेगा।

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शुक्रवार 22 जुलाई को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। उसके बाद दोनों के बीच पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का आयोजन होना है। आइए जानते हैं त्रिनिदाद में होने वाले पहले ODI मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, क्योंकि तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा विराट कोहली

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत के ओपनर जोड़ी के रूप में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं है उनके अलावा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। ऐसे में पूरी टीम बदली-बदली नजर आएगी। ऐसे में ओपनर के तौर पर ईशान किशन या फिर शुभमन गिल के बीच प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है। शिखर धवन के साथ दोनों खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी मैदान में ओपनर के रूप में उतर सकता है।

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया

बल्लेबाजी के तीसरे क्रम पर सूर्यकुमार यादव के खेलने की पूरी संभावना है चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर मैदान में उतर सकते हैं। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। दीपक हुड्डा को नंबर 6 पर एक फिनिशर के तौर पर मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया

वहीं, रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर होंगे, घुटने में चोट लगने की वजह से उनके इस मैच में खेलने पर संदेह है उनके स्थान पर अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है जबकि युजवेंद्र चहल अन्य स्पिनर होंगे। भारत 3 तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के साथ उतर सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज वर्सेस इंडिया


शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन /शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide