संजू सैमसन को पहले वनडे में ईशान किशन की जगह मौका दिया गया था लेकिन वह सिर्फ 12 रन की पारी खेलकर इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 रन से खरीदी जीत ही हासिल हो पाई। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम आज रविवार को दूसरे मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी।भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो यह सीरीज बार के नाम हो जाएगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संजू सैमसन के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह टीम में ईशान किशन को लिया जा सकता है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। अगर अर्शदीप को मौका मिलता है तो वो भारत के लिए वनडे में अपना डेब्यू करेंगे।
संजू सैमसन को पहले वनडे में ईशान किशन की जगह मैदान में उतारा गया था। लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए और 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। पहले मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर ईशान किशन की एंट्री होती है, तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं और साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को भी निभा सकते हैं। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।
चोट की वजह से रविंद्र जडेजा पहले मैच में भी उपलब्ध नहीं हो पाए थे और दूसरे मैच में भी उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होगी। ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर से अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। बल्लेबाजी में उनका जलवा देखने को मिल सकता है तो दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजी में वह यूज़वेंद्र चहल का साथ दे सकते हैं। दीपक हुड्डा टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीम में बतौर तेज गेंदबाज शादुल ठाकुर और मो. सिराज तो होंगे ही, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा टीम में बने रहेंगे या नहीं यह एक असमंजस की स्थिति है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।