WI vs IND: चौथे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं दो बड़े बदलाव

 

IND vs WI T20

चौथे T20 में बेहतरीन प्रदर्शन न कर पाने पर दो खिलाड़ियों को बाहर कर संजू सैमसन और हर्शल पटेल को उनकी जगह लाया जा सकता है। पांच मैचों की इस T20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल की हुई है।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5टी-20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है। भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। चौथे टी-20 मुकाबले के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम में दो बदलाव कर सकते हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में एक एक प्रयोग किया जा सकता है। रोहित शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ियों को इस मैच में बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

IND vs WI T20

श्रेयस अय्यर और आवेश खान का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा है। ऐसे में उनको इस प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। श्रेयस अय्यर ने अभी तक इस सीरीज में खेले तीन मुकाबलों में 0, 10 और 24 रन बनाए हैं। दोनों ही पारियों में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा है वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में कामयाब नहीं रहे हैं।

IND vs WI T20

आवेश खान की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। आवेश खान को पहले टी20 में मौका नहीं मिला था, मगर जब रोहित ने देखा कि विंडीज में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है तो उन्होंने दूसरे टी20 से रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका दिया। आवेश खान ने दूसरे टी20 में 2.2 ओवर में 31 रन लुटाए और आखिरी ओवर में वह टीम इंडिया की हार का कारण बने, वहीं तीसरे टी20 में इस गेंदबाज ने 15.70 की इकॉन्मी से 3 ओवर में 47 रन खर्च किए।

IND vs WI T20

दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह संजू सैमसन और हर्शल पटेल को मौका मिल सकता है। सैमसन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में लाया गया है। इस खिलाड़ी ने अपने पिछले तीन टी20 मुकाबलों में 39, 18 और 77 रन बनाए हैं। यह एकमात्र अर्धशतकीय पारी उनके बल्ले से आयरलैंड के खिलाफ निकली थी। दूसरी तरफ हर्षल पटेल की गेंदबाजी के लिए वे विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। फिलहाल उनके T20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर काफी बातें चल रही है ऐसे में रोहित शर्मा एशिया कप से पहले हषर्ल पटेल को मौका दे सकते हैं


भारत की संभावित प्लेइंग XI बनाम वेस्टइंडीज, चौथा टी20 – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*