WI vs IND: T20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत के साथ बाकी खिलाड़ी पहुंचे वेस्टइंडीज

IND vs WI T20

टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होगा। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में यह मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

IND vs WI T20

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के बाकी बचे हुए सदस्य भी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम वनडे मुकाबले में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई को सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी।

BCCI के द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से बताया गया कि टीम इंडिया के बाकी सदस्य T20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच गए। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रवि चंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं।

IND vs WI T20

आज यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी (Team India) त्रिनिदाद में पधारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले दिग्गज दिनेश कार्तिक और उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा दिखाई देते हैं। इन दोनों के पीछे ऋषभ पंत भी आ रहे हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी वीडियो का हिस्सा है। गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधा त्रिनिदाद पहुंचे हैं।

वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं और इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। हालांकि विराट को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। लेकिन बाकी सदस्य रोहित की अगुआई में टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं।

IND vs WI T20

5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाजा 29 जुलाई से हो रहा है। इससे पहले टीम 27 जुलाई को धवन की कप्तानी में अपना तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 जुलाई को खेलेगी।

टीम इंडिया टी20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल(सबजेक्स टू फिटनेस), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.