WTC के फाइनल वेन्यू (2023) की जगह हुई निर्धारित

Credit@ ICC

अगले साल WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ऐसे में लोगों के मन में टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल कहां खेला जाएगा इसको लेकर काफी सवाल चल रहे हैं। WTC का दूसरा दौर जारी है। ऐसे में लोगों के मन से संशय कुछ दूर हुआ है। इस से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर खुशी मिलेगी ICC 2023 मे WTC का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। 2021 में कोरोना के चलते इस पर पानी फिर गया था और इसे साउथेंप्टन के एजेस बाउल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया था।

अब ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस मेगा टूर्नामेंट को इस स्टेडियम में आयोजित करना चाहती है। ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट का घर कहे जाने वाले इस स्टेडियम में ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप (WTC)के दूसरे सीजन का फाइनल मैच होगा। इस बात के संकेत खुद ICC ने दिए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लार्ड्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय के समय ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले स्टेडियम मे उपस्थित थे।

Credit@ ICC

उन्होंने BBC के टेस्ट मैच स्पेशल शो पर कहा कि, ”मुझे लगता है कि इसके लिए लॉर्ड्स का मैदान तय किया गया है। हमारा शुरू से यही इरादा था। हम अब कोरोना नियमों से बाहर आ चुके हैं , इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि हम लॉर्ड्स में फाइनल मैच को संचालित करने में काबिल हो सकें।” ESPN CricInfo के मुताबिक, ICC 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में कराना चाहती है। अगले महीने होने वाली एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग मे इस पर अंतिम फैसला जारी हो सकता है।


इस चैंपियनशिप का पहला स्टेज का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना था लेकिन कोरोना के चलते आईसीसी को अपना वेन्यू बदलना पड़ा था और फिर इसे साउथेम्पटन के एजेस बाउल मैदान मे स्थानांतरित कर दिया गया था। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसने न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीत हासिल की।

Credit@ICC

पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप की विजेता रह चुकी न्यूजीलैंड टीम इस सीजन में अपने खिताब को बचाने के लिए संघर्ष के दौर से गुजर रही है, क्योंकि इस बार कीवी टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में टीम को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह फाइनल 2023 के मुकाबले में खेल पाएगी। इस बात का जवाब तो हमें कुछ महीनों के बाद ही मिल सकता है।







Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Join Telegram

Join Telegram

Join Now
For Expert Tips
Join WhatsApp

Join WhatsApp

Join Now
For Expert Tips

No team selected or invalid team data.

About Ashish Kumar 6909 Articles
I am a cricket enthusiast and have good knowledge about cricket. I analyze all international and national cricket matches, provide statistics, news, views, and reactions. I love covering cricket and work here on myfinal11 to follow my passion for the sport.