WTC: टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड टीम को हुआ 12 अंकों का भारी नुकसान

WTC: टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड टीम को हुआ 12 अंकों का भारी नुकसान

Credit @WTC


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा जुर्माना इंग्लैंड टीम पर लगा है। वहीं, इस मामले में जुर्माने के साथ भारत की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वेस्टइंडीज की टीम पर भी 3 अंकों का जुर्माना लगा हुआ है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण के फाइनल मैच का आयोजन 2023 में होगा। पहला फाइनल मुकाबला जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस बार सातवें स्थान पर बनी हुई है ऐसा लग रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम के लिए अबकी बार फाइनल मुकाबला खेलना बहुत मुश्किल होगा। फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम अब की बार रेस में बनी हुई है। मौजूदा समय में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत पर 3 अंकों का जुर्माना भी लग चुका है। वेस्टइंडीज पर 2 अंक और इंग्लैंड पर सबसे ज्यादा 12 अंकों का जुर्माना लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में निर्धारित समय तक दो ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।

Credit@ WTC

किसी भी टीम पर लगने वाला जुर्माना, उस टीम के द्वारा हासिल किए गए अंको को कम कर देता है। अब की बार तीन टीमों पर जुर्माना लगा है। जिसमें इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज शामिल है इंग्लैंड ने कुल 52 अंक हासिल किए हैं और 12 अंक जुर्माने के जरिए गंवा चुका है। वहीं, भारत ने 80 अंक हासिल किए हैं और 3 अंक गंवाए हैं। वेस्टइंडीज ने 32 अंक कमाए और इस टीम पर 2 अंक का जुर्माना लग चुका है। इन तीन टीमों के अलावा किसी दूसरी टीम पर जुर्माना नहीं लगा है।


ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।

Credit@WTC

ICC के नियम के अनुसार जब कोई टीम समय सीमा पर निर्धारित ओवरों को पूरा नहीं कर पाती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। तय समय सीमा पर जितने कम ओवर हो पाते हैं टीम पर उतने ही अंक का जुर्माना लगा दिया जाता है। इंग्लैंड की टीम अब तक 12 ओवर तय समयसीमा पर नहीं कर पाई है। इस वजह से इस टीम पर 12 अंकों का जुर्माना लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में भी इंग्लैंड की टीम तय समयसीमा पर 2 ओवर नहीं कर पाई थी। इस वजह से इंग्लैंड पर 2 अंक का जुर्माना लगा है।

भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र में 11 मैच खेलकर 80 अंक हासिल किए हैं, लेकिन 3 अंकों का जुर्माना लगने के कारण भारत के पास कुल 77 रह गए हैं। भारत का प्वाइंट प्रतिशत 58.33 का है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद अफ्रीकी टीम का प्वाइंट प्रतिशत 71.43 का है। अगर भारतीय टीम पर 3 अंकों का जुर्माना नहीं लगा होता तो भारत के पास 80 अंक होते। ऐसे में टीम इंडिया का प्वाइंट प्रतिशत 72.72 का होता और भारत अफ्रीका की जगह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल खेलने का प्रबल दावेदार होता। धीमी ओवर करने के कारण टीम इंडिया दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल मुकाबला खेलने से पीछे रह गई।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.