ZIM vs IND: आइए जानते हैं किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी


6 साल बाद दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली जिम्बाब्वे-भारत की टीम के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करने वाली है। पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला मुकाबला निर्धारित किया गया है।

दोनों ही टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतने के बाद उत्साह से लबरेज मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3मैचों की वनडे सीरीज में जीत दर्ज़ की है। वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने हाल ही में अपने घर पर बांग्लादेश को 2-1 से पटखनी दी है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए जानते दोनों टीमों के कुछ रिकॉर्ड।

लोकेश राहुल

भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल चोटिल होने के बाद एक समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है ऐसे में वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। साथ ही में भारतीय टीम की कप्तानी का कार्यभार भी संभालने वाले हैं ऐसे में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में ये युवा खिलाड़ी पूरे जोश एवं विश्वास के साथ मैदान में उतरने वाले हैं क्योंकि उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की बनाने के लिए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाना होगा। जिसमें से शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन पर सभी की खास नजर होने वाली है।

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे की टीम की बात की जाए तो बांग्लादेश को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद बुलंद हौसलों के साथ में भारतीय टीम को टक्कर देने के लिए तैयार है। बांग्ला टीम के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 मैचों में 252 रन जड़ने के अलावा 5 विकेट भी अपने खाते में जोड़े थे। साथ ही सलामी बल्लेबाज इनोसेन्ट काया ने भी 3 मुकाबलों में 168 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ भी इन्हीं 2 खिलाड़ियों के ऊपर विशेष रूप से जिम्बाब्वे को जीत दिलाने का दारोमदार रहने वाला है


जिम्बाब्वे और भारत के बीच अबतक हुए वनडे इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो, दोनों टीमों का अबतक 63 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारतीय टीम ने 51 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि जिम्बाब्वे के ने 10 बार जीत अपने नाम की है। इस दौरान 2 मुकाबले बेनातीजा भी रहे हैं।

आखिरी बार टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी। अब केएल राहुल के नेतृत्व में भी टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली है।

ZIM vs IND के बीच खेले गए मैचों के कुछ खास रिकॉर्ड

खेले गए मैच – 63
भारत जीता – 51
जिम्बाब्वे जीता – 10
भारत के लिए सर्वाधिक रन – सचिन तेंदुलकर – 1377
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन – एंडी फ्लावर – 1298
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट – अजीत अगरकर- 45
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक विकेट – हीथ स्ट्रीक – 39


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.