भारत और जिंबाब्वे के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज हरारे में होने जा रहा है। पहले मुकाबले में जिंबाब्वे को आसानी से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी तरफ जिंबाब्वे की टीम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेगी।
IND vs ZIM: Second ODI dedicated for Zimbabwe children suffering from cancer
इसी बीच जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने दूसरे वनडे को में बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित किया है। इस दौरान दूसरे लोगों से यह गुजारिश की गई है कि वह ऑरेंज रंग पहनकर इस पहल में अपनी सहभागिता दिखा कर अपना सहयोग दें।
इस दौरान खिलाड़ियों के द्वारा कैंसर से जूझ रहे बच्चों को कुछ तो उसे खरीद कर दिए गए। उनकी कोशिश रही कि बच्चों को यह महसूस कराया जा सके कि यह उनके लिए साल में दूसरा क्रिशमिश जैसा दिल हो इस दौरान हॉस्पिटल में सिकंदर रजा, ब्रेड इवांस, कप्तान रेगिस चकाब्वा और टिनो मवाओ को देखा गया।
इस मौके पर KidzCan जिम्बॉब्वे ने अपने देश की क्रिकेट टीम के साथ पार्टनरशिप की है। इसके लिए दर्शकों से अपील की गई है कि वे आरैंज रंग के साथ आए। ऑरेंज रंग को जागरूकता का प्रतीक माना गया है।यह गेम दुनिया भर में ब्रॉडकास्ट होगा, ऐसे में स्थानीय और ग्लोबर दोनों स्तर पर ही यह जागरुकता का बड़ा अवसर होगा।
हॉस्पिटल में बच्चों से मुलाकात करते हुए जिम्बॉब्वे के खिलाड़ी भावुक हो गए। सिकंदर रजा ने टैडी बीयर भेट किए। कप्तान चकाब्वा ने कहा, यह दौरा दिल को छू गया है, हमने देखा है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम यह चाहते है कि कैंसर से लड़ने के लिए जज्बा पैदा किया और बच्चों में इसको जल्द पकड़ने के लिए जागरुकता फैलाई जाए। जो भी दूसरे वनडे में आ रहा है, उससे ऑरेंज कपड़े पहनकर आने का अनुरोध है।