ZIM vs IND 2nd ODI: दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम में कर सकती है टीम इंडिया बदलाव

ZIM vs IND
ZIM vs IND


भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज शनिवार 20 अगस्त को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। कप्तान के एल राहुल की अगुवाई में इस मैच के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार की हो सकती हैं।


India Playing 11 Against Zimbabwe:

टीम इंडिया

दूसरा वनडे मैच आज शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय के अनुसार 12:45 पर शुरू होगा। भारतीय टीम पिछले मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बने रहना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।


ओपनिंग में हो सकता है बदलाव

ZIM vs IND

पहले वनडे मैच में शुभमन गिल और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे थे। शिखर धवन ने 81 और शुभमन गिल ने 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। इस मुकाबले में हैरान करने वाली बात यह थी कि कप्तान केएल राहुल एक बेहतरीन ओपनर होने के बाद भी ओपनिंग के लिए नहीं आए थे। एशिया कप को ध्यान में रखते हुए दूसरे मुकाबले में केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं।

ZIM vs IND
ZIM vs IND

दरअसल, केएल राहुल लंबे वक्त से चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। हालांकि, उन्हें एशिया कप में चुना गया है। ऐसे में वह इस मैच में अपने हाथ खोल सकते हैं। इसके अलावा दीपक हु्ड्डा को भी तीन नंबर पर खिलाया जा सकता है।

पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत रही और मेजबान टीम को धूल चटाने में कामयाब रहे।
पहले वनडे में स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी तीन विकेट मिले थे। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे वनडे में गेंदबाजी को लेकर कोई छेड़खानी नहीं करना चाहेगी और बिना बदलाव के मैदान में उतरेगी।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


ओपनर- केएल राहुल और शिखर धवन

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और ईशान किशन।

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल

गेंदबाज- कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide