ZIM vs IND: तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

ZIM vs IND

ZIM vs IND: भारतीय टीम और जिम्बाव्बे टीम दोनों 6 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाई हुई है। 24 साल से टीम इंडिया को वनडे में हराने का सपना देख रही जिम्बाव्बे की टीम का इस बार सपना अधूरा रह गया, क्योंकि टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है, लेकिन अभी इस सीरीज का एक मैच खेना जाना बाकि है। जिसमें मेजबान टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगी जो कि आज 22 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं।

क्या कहते हैं हेड टू हेड के आकड़े

ZIM vs IND
ZIM vs IND

जिम्बाव्बे के खिलाफी खेली गई इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम ने हमेशा अपना परचम कायम रखा है। जिम्बाब्वे टीम ने 24 साल पहले टीम इंडिया पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद से यह टीम भारत को किसी भी (टेस्ट, वनडे, टी20) सीरीज में मात देने में कामयाब नहीं हो पाई है।

ZIM vs IND

बात की जाए जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 65 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं इसमें से भारत  ने 53 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। मेजबान टीम 10 मैच जीतने में ही सफल हो पाई है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। दिलचस्प बात यह कि जिम्बाब्वे में खेलते हुए भारत ने 20 मैच जीते हैं और 24 में से 4 मैच हारे हैं।

ZIM vs IND के बीच वनडे मैचों में आंकड़े

ZIM vs IND

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच वनडे मैचों का इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच अक्टूबर 1992 में पहली बार वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 1-0 से जीती हासिल कि थी। जबकि आखिरी बार साल 2016 में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से क्लीन स्वीप करके लौटी थी। वहीं अब जिम्बाव्बे की जीत बात करे को तो वह केवल साल 1997 और 1998 में यानि भारत से 2 बार ही वनडे सीरीज जीत पाई है।

ZIM vs IND के बीच खेले गए मैचों के कुछ खास रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए सर्वाधिक रन – सचिन तेंदुलकर – 1377
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन – एंडी फ्लावर – 1298
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट – अजीत अगरकर- 45
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक विकेट – हीथ स्ट्रीक – 39


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.