ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने की भारतीय टीम की घोषणा

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन का का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। कोहली को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। टीम चयन से पहले खबरें आ रही थी कि विराट कोहली को टीम में जगह दी जाए लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ब्रेक लेने के फैसले का सम्मान किया है।

ZIM vs IND

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज वनडे सीरीज में जीत दर्ज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जिसमें T20 के पहले मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर चुकी है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना है। शनिवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। कप्तानी का कार्यभार एक बार फिर से शिखर धवन को सौंपा गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। चोटिल होने के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव और दीपक चाहर को टीम में वापस लिया गया है।

ZIM vs IND

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को उन्ही की सरजमी पर क्लीनस्वीप किया है। धवन विंडीज टीम को उसी के घर पर इस फार्मेट मे 3-0 से हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम 15 अगस्त को जिम्बाब्वे पहुंचेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे में टीम इंडिया 18, 20 और 22 अगस्त को तीन वनडे मैच खेलेगी। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बता दें कि भारत का छह साल में पहला जिम्बाब्वे दौरा है। पिछली बार भारत तब आया था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने जून-जुलाई 2016 में तीन वनडे और इतने ही T20 सीरीज मैच खेले थे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की वनडे टीम

ZIM vs IND

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर