इंडियन प्रीमियर लीग 2022 कप्तान केएल राहुल के प्रतिनिधित्व मे लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेऑफ में पहुंच गई है। चिंता का विषय यह है कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने प्लेऑफ में पहुंची तीनों ही टीमों के खिलाफ कोई मैच नहीं जीता है। ऐसे में टीम को कुछ ऐसा करना होगा कि उसे फाइनल में पहुंचने का मौका मिल पाए।
आईपीएल सीजन में पहली बार खेल के मैदान में उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स का एलिमिनेटर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है जो टीम विजेता होगी वही आगे बढ़ पाएगी। ऐसी स्थिति में कोई भी टीम में मौका नहीं गंवाना चाहेगी तथा अपनी तरफ से बेहतरीन टक्कर देने की कोशिश करेंगी।
बात करें केएल राहुल की तो आईपीएल के सीजन में केएल राहुल ने लगातार पांचवें सीजन में 500 से अधिक रन बनाए है। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में भी केएल राहुल ने शानदार 50 जड़ी हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन के सभी मुकाबले लगभग खत्म हो चुके हैं प्लेऑफ के लिए चार टीमें बची है जिसमें राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस का मुकाबला क्वालीफायर 1 के लिए होगा।
दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एलिमिनेटर का मुकाबला होगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपरजाइंट्स के रास्ते में एक रुकावट बन सकती है। कैप्टन केएल राहुल को कुछ ऐसा करना होगा जो वह पहले के मैचों में नहीं कर पाए अगर उन्होंने फाइनल में पहुंचना है तो अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना पड़ेगा ताकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनके रास्ते का रोड़ा ना बन सके।
यह खिलाड़ी बन सकता है लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खतरा
लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों के समक्ष एक अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं ईडन गार्डन के मैदान पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद प्राप्त होती है ऐसे में हेजलवुड जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते हैंहेजलवुड के पास 10 को हवा में स्विंग कराने की अनोखी प्रतिभा है मुख्य तौर पर यह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं अगर लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो इनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा।