गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल की रणनीति क्या रहेगी, कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जंग के लिए बेहतर

Credit@ IPL 2022

IPL 2022 का आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ही टीमें मैदान में अपने सर्वश्रेष्ठ धुरंधर उतारने की कोशिश करके मैच को अपने पाले में डालने की कोशिश करेगी। कांटे के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की रणनीति क्या रहेगी खिलाड़ियों को लेकर उसका चयन किस प्रकार का होगा।

जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी का जलवा

Credit@ IPL 2022

राजस्थान रॉयल के पास ओपनिंग के लिए जोश बटलर और यशस्वी जयसवाल की जबरदस्त जोड़ी है। दोनों ही खिलाड़ी विरोधी टीम को करारा जवाब देने में सक्षम है क्योंकि पावर प्ले में इनके अंदर जबरदस्त रन बनाने की क्षमता है। गुजरात के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में दोनों ही बल्लेबाज सक्षम है और यह उनका अच्छा इम्तिहान ले सकते हैं।


आईपीएल का 15 वा सीजन बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि टूर्नामेंट को पहली बार जीतने वाली शेन वार्न की टीम एक बार फिर चैंपियनशिप के दावे के हकदार हो गई है। इसी साल में टीम ने अपने महान कप्तान और एक बेहतरीन मेंटोर को खोया है। जिसकी छतिपूर्ति तो नहीं हो सकती लेकिन टीम इस मैच को जीतकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की कोशिश जरूर करेगी।


संजू सैमसंन के बड़े स्कोर की जरूरत

Credit@ IPL 2022


ओपनिंग में बटलर और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी टीम के लिये एक मजबूत नींव का काम कर सकती है। मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन को टीम के लिए आज एक बड़ा मुकाबला खेलना होगा। कप्तान संजू सैमसन एक बेहतरीन पारी खेलते हुए नजर आए हैं लेकिन अभी तक वह कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए हैं। लेकिन करो और मरो के इस मुकाबले में उन्हें एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत है। देवदत्त पाडिक्कल और रियान पराग दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम में मौजूद है जो टीम के मुश्किल समय में टीम को अच्छे से संभाल सकते हैं इसलिए लोगों की नजरें आज उन पर भी टिकी रहेंगी।

टीम के निचले क्रम को देखा जाए तो शिमरोन हेटमायर जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद है, जो विरोधी टीम को नाकों चने चबवा सकता है। अश्वनी को भी टीम में बतौर पिच हीटर उतारा गया है और वह इसमें एक सफल खिलाड़ी भी रहे हैं।


टीम के पास है बेहतरीन गेंदबाज

Credit@IPL 2022

टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो अश्वनी और चहल जैसे लाजवाब स्पिनर टीम में मौजूद है। चहल लगातार पर्पल कैप पर अपनी नजर जमाए हुए हैं और इस वक्त भी वह बेंगलुरु के हंसरंगा के साथ विकटो के मामले में बराबरी के दावेदार हैं। अपनी गेंदबाजी से गुजरा टाइटंस के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। ऐसे में इस गेंदबाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। तेज गेंदबाजी की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट के पास पावर प्ले में विकेट चटकाने का अच्छा मौका है। पिछले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा, विराट कोहली की विकेट ले चुके हैं। मैकाय भी एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो चुके हैं। टीम के लिए उनका प्रदर्शन अब तक सही रहा है। ऐसे में सभी को उनसे उम्मीदें बरकरार रहेंगी।







MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.