पर्पल कैप के लिए जंग जारी। ऑरेंज कैप की पहुंच से बाहर हुए 3 खिलाड़ी

IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अपने समापन के पड़ाव पर है अभी केवल दो मुकाबले बचे हैं एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु कि लखनऊ के जीत के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की सूची बदल गई है। ऑरेंज कप का दावेदार लगभग निश्चित हो चुका है जबकि पर्पल के लिए 2 खिलाड़ियों में मुकाबला बाकी है।

IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के दो मुकाबलों के बाद IPL का चैंपियन खिताब हासिल करने वाली टीम हमें मिल जाएगी। मैदान में अभी केवल 3 टीमें बची हुई है जिसमें गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरी फाइनल टीम के लिए आज मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होगा। इसमें विजेता टीम का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई को होगा। आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। एक तरफ चैंपियन खिताब की दावेदारी है तो दूसरी तरफ ऑरेंज कैप और पर्पल कप के लिए जंग जारी है। ऑरेंज कप का दावेदार लगभग निश्चित हो चुका है जबकि पर्पल कैप के लिए चहल और हंसरंगा के बीच जंग जारी है।

IPL 2022

ऑरेंज कैप( सबसे ज्यादा रन) की दावेदारी में सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक खिलाड़ी जोस बटलर बने हुए हैं। आईपीएल के 15वे सीजन में सर्वाधिक 700 रन बनाकर वह सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं। यह आंकड़ा पार करने वाले वह अकेले बल्लेबाज है। उन्होंने कुल 15 पारियों में 718 रन बनाए हैं। जिसके दौरान उनका औसत 51.29 का तथा स्ट्राइक रेट 148.34 की रही। इन आंकड़ों में उनके 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। उनके कुल चौके और छक्कों की संख्या को आँका जाए तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने 68 चौके और 39 छक्के लगाए हैं।

ऑरेंज कैप की सूची में दूसरे नंबर पर आने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल है जिन्होंने 616 रन बनाए हैं लेकिन इस मुकाबले में उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उन्होंने मौका गवाँ दिया है। इस प्रकार के एल राहुल ऑरेंज कैप की दौड़ से बाहर हो गए हैं। तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक है जिन्होंने कुल 508 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी शिखर धवन है जो कुल 460 अंकों के साथ इस मुकाबले में है। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऑरेंज कैप की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है जिनके पास अभी कुल 453 रन है। उनकी टीम का भी एक मैच बचा हुआ है। लेकिन बटलर के रन स्कोर तक पहुंच पाना उनके लिए थोड़ा कठिन कार्य है जो नामुमकिन लगता है।


पर्पल कैप ( सबसे ज्यादा विकेट)

IPL 2022

पर्पल कैप के लिए जंग जारी है। उसके लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है जो पर्पल कैप के दावेदार के भविष्य का निर्धारण कर सकता है। इस मैच के बाद हमें पर्पल कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी का पता लग जाएगा,आखिरकार कौन इस कैप को अपने नाम करता है। पर्पल कैप के लिए राजस्थान रॉयल के स्पिनर यूज़वेंद्र चहल 26 विकेट लेने के साथ ही इस सूची में प्रथम स्थान पर है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदू हसारंगा 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। फाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों के बीच में जबरदस्त मुकाबला होगा। इसलिए आज का मैच पर्पल कैप हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला है।