भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मुकाबले के दौरान लग गई रिकार्डों की झड़ी


भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 36 रनों की पारी खेलते हुए एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया। श्रेयस अय्यर दो मैचों के बीच आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रेयस अय्यर ने इससे पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में आउट हुए थे तब वह 25 रन बना सके थे।

इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू T-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर तीनों मैचों में नाबाद रहे पहले मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने 57 रन नाबाद, दूसरे T20 में नाबाद 74 रन और तीसरे मैच में नाबाद 73 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में श्रेयस अयर ने 36 रन बनाए। इस प्रकार दो मैचों में आउट होने के बीच कुल 240 रन उन्होंने बनाएं और एक रिकॉर्ड दर्ज किया।

श्रेयस अय्यर से पहले एरॉन फिंच ने 2 मैचों में आउट होने के बीच 240 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज था। अब श्रेयस अय्यर के 240 रन बनाने के बाद संयुक्त रूप से दोनों ही खिलाड़ियों ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एरॉन फिंच ने 240 रनो के दौरान जो मुकाबले खेले वह इस प्रकार थे। उन्होंने एक मैच में नाबाद 68 रन और दूसरे मैच में 172 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हाशिम अमला और पांचवे स्थान पर मार्टिन गुप्टिल है।


9 जून को आयोजित भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले T20 मैच में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में रिकॉर्ड रन चेज़ करते हुए भारतीय टीम को हरा दिया। टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर मुकाबले में खड़ा किया। अरुण जेटली स्टेडियम का भी टी-20 मुकाबलों में यह उच्चतम स्कोर रहा। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज (212 रन) करते हुए जीत हासिल की।

इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। दोनों ही टीमों को मिलाकर कुल 7 विकेट गिरे भारत ने 4 विकेट गवाएं थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुल 3 विकेट खोए। मुकाबले के दौरान मैच में रनों का ढेर लग गया। दोनों टीमों के रनों को मिलाकर देखा जाए तो कुल 423 रन बने। मुकाबले के दौरान सात बल्लेबाजों ने 3 या इससे ज्यादा छक्के लगाए। ऐसा किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार हुआ।

Credit@CSA

भारत की तरफ से छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में इशान किशन, और हार्दिक पांड्या कुल 4 खिलाड़ी रहे जिन्होंने तीन तीन छक्के लगाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने चार, रसी वान डर डुसेन ने पांच और डेविड मिलर ने पांच छक्के जड़े । अभी तक इससे पहले टी20 मैचों में ऐसा नहीं हो पाया है। यह एक रिकॉर्ड है कि किसी एक टी-20 मैच में सात बल्लेबाजों ने तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाए।


इससे पहले दो टी-20 मैच हुए हैं जिनमें छह बल्लेबाजों ने 3 या इससे ज्यादा छक्के लगाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2009 में क्राइस्टचर्च में हुए मैच और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2021 में डुनडिन में हुए मैच में छह बल्लेबाजों ने तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस मुकाबले के दौरान एक और रिकॉर्ड दर्ज किया गया जो दक्षिण अफ्रीका के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज वेन पार्नेल द्वारा बनाया गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस किया है। पार्नेल ने इस मैच से पहले पिछला टी-20 2017 में खेला था। इस बीच (2017 से 2022) दक्षिण अफ्रीका ने 51 टी-20 मैच खेले। यानी दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बीच पार्नेल का गैप 51 मैचों का रहा। 


MyFinal11 Pro Fantasy Guide