भारतीय टीम को T20 सीरीज से पहले बड़ा झटका , कप्तान लोकेश राहुल हुए सीरीज से बाहर

Credit@ BCCI

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को एक जोरदार झटका लगा है। सीरीज के लिए चुने गए कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए हैं BCCI ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केएल राहुल चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं उनकी जगह कप्तानी का कार्यभार टीम के लिए उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत संभालेंगे। हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही आराम दिया गया है ऐसे में केएल राहुल का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए राहुल को साइड-स्ट्रेन का सामना करना पड़ा।
इसके कारण 9-19 जून के मैचों के लिए अनफिट हो गए हैं। सीरीज के लिए उप-कप्तान नामित ऋषभ पंत को अब कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

Credit@BCCI

इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL में लगातार खेलने के चलते कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्ही के साथ टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए हैं। BCCI ने दोनों ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की। भारतीय टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार यानी कल 9 जून से 5 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलना है। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले ही दो खिलाड़ियों का चोटिल होना परेशानी का सबब बन सकता है।


राहुल के चोट पर बताया गया है कि उनको ग्रोइंग इंजरी हुई है और वहीं कुलदीप को नेट प्रैक्टिस के दौरान दाएं हाथ पर चोट लगी है। दोनों ही खिलाड़ियों की चोट गंभीर है और वह इस सीरीज के पांचों मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के लिए चुनी गई टीम की घोषणा करते हुए केएल को टीम का कप्तान और विकेटकीपर रिषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया था। अब कप्तान के चोट की वजह से बाहर होने के बात उप कप्तान पंत ही इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।

Credit@ IPl 2022

भारत के पास दिल्ली में लगातार 13 टी-20 जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भारत ने लगातार 12 मैच जीते हैं। अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टीम के साथ पहला ही मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह एक है नया रिकॉर्ड होगा। हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की इस रिकॉर्ड को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दे रहे। उनकी नजर टी-20 विश्व कप है और ऐसे में वह नए और अनुभवी खिलाड़ियों को परखने की पूरी कोशिश करेंगे।









MyFinal11 Pro Fantasy Guide