कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है आईपीएल 2022 की फ्लॉप 11 में

धुआंधार और आक्रामक खिलाड़ियों से हर कोई प्रभावित होता है जब कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो हर कोई उसकी तारीफ करता है बेहतरीन प्रदर्शन उनकी प्रशंसा में चार चांद लगा देता हैं लेकिन क्या होता है जब एक खिलाड़ी अपना बेहतरीन ना दिखा पाए

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बहुत सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा जो बिल्कुल भी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए इस सीजन में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है। जिनका पिछले सीजन में बहुत ही धुआंधार प्रदर्शन रहा तथा अपने प्रशंसकों के चहेते बने रहे लेकिन इस सीजन में वह लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए तथा उनकी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। इस सीजन में बहुत से खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन इसी प्रकार तैयार हो गई एक फ्लॉप 11 टीम कुछ बेहतरीन बल्लेबाज अपना अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए

देखते हैं सूची में कौन है शामिल…

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर मैथ्यू वेड

मुंबई इंडियंस टीम के रोहित शर्मा को इस फ्लाप सूची में कप्तान के पद पर रखा गया है उन्होंने 12 मैचों में 18.17 की औसत से 218 रन बनाए फ्लॉप इलेवन की टीम में रोहित शर्मा को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने  टीम के विकेटकीपर का पद संभाला है उन्होंने 7 मैचों में 14.0 के औसत से 98 रन बनाकर अपना योगदान इस फ्लॉप टीम में दिया है इस सीजन के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन रहा है।

मध्यक्रम के बल्लेबाजों का भार संभाला : मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और अंबाती रायडू

 

रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा कुल 13 मैचों में 19.67 की औसत से उन्होंने केवल 236 रन बनाए अपने खराब प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए तीन बार वह जीरो पर पवेलियन को लौट गए

फ्लॉप 11 टीम में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को मध्यक्रम में रखा गया कई मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के बाद प्रदर्शन के कारणों ने मध्यक्रम के बल्लेबाज का रोल निभाना पड़ा इस सीजन में अग्रवाल का स्कोर 52 रन रहा कुल 11 मैचों में 17.73 के औसत से उन्होंने कुल 195 रन बनाए

फ्लॉप 11 के मध्य क्रम में ही शामिल किए गए सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्होंने 12 मैचों की 10 पारियों में 27.1 की औसत से से कुल 271 रन बनाए तथा एक अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे

फ्लॉप 11ऑलराउंडर की श्रेणी में शामिल खिलाडी : रविंद्र जडेजा,मोईन अली,कायरोन पोलार्ड

सीएसके के मोईन अली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में नौ मैचों में 16.78 की औसत से 51 रन बना पाए ऑल राउंडर मोईन अली ने गेंदबाजी में भी सिर्फ 9 मैचों में 19.57 की औसत से केवल 7 अपने नाम किए सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन न होने के कारण फ्लाप 11की टीम में शामिल हो गए

 

रविंद्र जडेजा ने 10 मैच खेलते हुए 19.33 की औसत से 116 रन बनाए तथा अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 49.60 की औसत से मात्र 5 विकेट ही अपने नाम किए

कायरोन पोलार्ड का भी प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा उन्होंने 11 मैचों में 14 पॉइंट 4 की औसत से केवल 144 रन बनाए इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट 107.46 रही अगर उनकी गेंदबाजी को देखा जाए तो उन्होंने छह पारियों में 31.25 के औसत से 4 विकेट अपनी झोली में डाले

फ्लॉप गेंदबाजों की सूची : वरुण चक्रवर्ती ,मोहम्मद सिराज, पैट कमिंस :

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज पैट कमिंस इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्ध शतक बना यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं फिर भी उनका प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है कुल 5 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं तथा उनकी इकोनामी 10.69 रहीं है।

गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा कुल 10 मैचों में 49 की खराब औसत से मात्र 6 विकेट ले पाए हैं तथा उनकी इकोनामी रेट 8.4 की रही है पिछले सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट ड्राइडर्स के लिए सबसे अधिक विकेट लिए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी करने से पिछड़ गए उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 55.25 की खराब औसत से केवल 8 विकेट अपने नाम किए हैं उनका इकोनामी रेट 9.82 रहा है।