दूसरों की चीजों का इस्तेमाल कर बने महान खिलाड़ी

दूसरों की चीजों का इस्तेमाल कर बने महान खिलाड़ी:

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल राउंडर मोईन अली का बचपन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा अपने सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण प्रसिद्ध इस खिलाड़ी को कौन नहीं जानता लेकिन इनके बचपन की कठिनाइयों के बारे में शायद ही कोई जानता हो उनके बचपन का समय काफी मुश्किल था बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के पास अपनी जरूरत के साधन भी नहीं थे दूसरों से चीजें मांग कर उन्हें गुजारा करना पड़ता था बचपन की कठिन परिस्थितियों तथा दुख को याद करते हुए उन्होंने काफी कठिन समय व्यतीत किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनके पास खुद के पैड नहीं थी उन्हें अपने पिता के एक दोस्त के बेटे से पैड मांग कर अपनी ट्रेनिंग करनी पड़ती थी जो कि उनके लिए बेहद ही दुखदायक थी उस वीडियो में मोइन ने बताया कि, ” उनके पिता उनसे कहा करते थे कि अपने जिंदगी के 2 साल मेरे नाम कर दो उसके बाद जो तुम्हारी मर्जी हो तुम वह करना ” स्कूल की छुट्टी होने के बाद मोईन अली एक पार्क में खेल का अभ्यास किया करते थे 

 

दूसरे बच्चों की तरह नहीं था उनका बचपन 

मोईन अली ने बताया कि वह भी साधारण बच्चों की तरह अपना जीवन व्यतीत करना चाहते थे दूसरे बच्चों के साथ खेलकूद मौज-मस्ती उन्हें पसंद था लेकिन उनके पिता के जुनून के कारण उनका ध्यान एक जगह केंद्रित रहा जो उन्हें उनके लक्ष्य से भटका नहीं पाया अपने लक्ष्य का ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें जिंदगी में एक दिन  महान खिलाड़ी बनना है जिंदगी के प्रति ऐसा दृढ़ निश्चयी रवैया  उन्हें उनके पिताजी से मिला यही वजह है कि आज मैं एक बेहतरीन मुकाम पर पहुंच पाए