Asia cup 2022: हांगकांग की टीम को लेकर अजय जडेजा ने दी प्रतिक्रिया, पाकिस्तान को दिखा सकती है एशिया कप से बाहर का रास्ता

Asia cup 2022: हांगकांग की टीम को लेकर अजय जडेजा ने दी प्रतिक्रिया,  पाकिस्तान को दिखा सकती है एशिया कप से बाहर का रास्ता 

पहले मुकाबले में श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को मात दे अफगानिस्तान टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर कायम है। अब सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के लिए यह टीम खतरा बन सकती है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के अनुसार अगर यह टीम किसी बड़ी टीम के लिए खतरा बने तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।

हांगकांग

हांगकांग टीम का एशिया कप में लगातार शानदार प्रदर्शन बना हुआ है और इसी के बदौलत वह सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

टूर्नामेंट के लगातार दो मुकाबले जीत कर टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। पहले मुकाबले में श्रीलंका और इसके बाद अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात दिया। अब सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के लिए यह टीम खतरा बन सकती है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने साफ कहा अगर किसी बड़ी टीम को भी ये मात दे देते हैं तो हैरानी बिल्कुल नहीं होगी।

जड़ेजा ने क्रिकबज पर कहा, “जब सुपर 4 में इस टीम के खिलाफ कोई भी टीम उतरे तो उसे सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि हांगकांग टीम किसी भी बड़ी टीम के लिए खतरा बन सकती है और उसे मात देने में सक्षम है। इसमें कोई हैरान करने वाली बात  नहीं है।”

अजय जडेजा ने आगे बताते हुए कहा कि, 

हांगकांग टीम के पास ऐसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जो किसी की टीम पर शिकंजा कसकर खेल पर अपनी पकड़ बना सकते हैं। टीम के बल्लेबाजों के लिए वह मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। “उनके अंदर वो आग दिखती है, गेंदबाजी में सभी को अच्छे से पता है कि क्या करना है। अब सोच कर देखिए अगर जो भारत या पाकिस्तान की टीम 20 रन पर 2 विकेट या 30 रन पर दो विकेट गंवा दे तो फिर ये आपको वापसी करने का मौका नहीं देंगे। इनके अंदर वो काबिलियत है।”

हॉन्ग कोंग

“अब जो उनकी बल्लेबाजी को देखें तो यहां भी उन्होंने दिखाया है कि उनके ओपनर एक निश्चित तरीके से बल्लेबाजी कर सकते हैं। अब अगर जो आप भारत या पाकिस्तान के एनालिस्ट हैं तो आप किस तरह की योजना बनाने वाले हैं, आप क्या सोच रहे हैं। वो आपको किसी भी मैच में आकर अपने खेल से चौंका सकते हैं। यहीं नहीं इसके बाद जो बाकी की टीम है वो भी आपको कुछ सरप्राइज दे सकती है।”