Asia Cup 2022: केएल राहुल और विराट कोहली के पास हांगकांग के खिलाफ लय हासिल करने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया

विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज जो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं उनके लिए हांगकांग के खिलाफ होने वाला मुकाबला एक सुनहरा मौका है। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत वो अपनी लय हासिल कर सकते हैं। रोहित शर्मा की टीम के लिये ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से अधिक नहीं होगा।

हॉन्ग कोंग

पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को हांगकांग के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम या प्लेइंग इलेवन मे बदलाव देखने को मिल सकता हैं। केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के लिये यह लय में लौटने का सुनहरा मौका भी होगा। रोहित शर्मा की टीम के लिये ग्रुप ए का यह मैच नेट अभ्यास से अधिक नहीं होगा चूंकि हांगकांग की टीम में भारत और पाकिस्तान मूल के ही खिलाड़ी हैं जो इन दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते।

लोकेश राहुल

हार्दिक पांड्या बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को आखिरी और में हराने के बाद इस बार भारतीय टीम का फोकस बल्लेबाजी अभ्यास पर होगा। केएल राहुल ने इस साल का पहला T20 मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला है, इसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसलिए इस मुकाबले में केएल राहुल बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा प्रयास करेंगे और अपनी खोई हुई लय को वापस लाना चाहेंगे।

हांगकांग

टी20 में 20 गेंद में 45 रन का महत्व 65 गेंद में नाबाद 90 जैसे स्कोर से अधिक होता है। पारी किस तरह से खेली गई है और मैच में उसकी क्या अहमियत है, इस पर जोर रहेगा। भारत की नजरें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सही टीम संयोजन तलाशने पर भी है।

हांगकांग टीम में पाकिस्तान जैसे गेंदबाज तो मौजूद नहीं है लेकिन टीम को हल्के में नहीं आंका जा सकता। किसी भी टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट रूप से जाहिर किया था कि नए प्रयोग जारी रखेंगे। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम या प्लेइंग इलेवन में बदलाव कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

विराट कोहली

विराट कोहली के लिए भी उनके प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए यह मैच बहुत ही जरूरी है। उन्हें जरूरत है कि वह उस लय में वापस आ सके, जिस वजह से विरोधी टीमें सकते में आ जाती हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन न दिखा पाने वाले रोहित शर्मा भी इस मैच में एक बेहतरीन पारी खेलने का प्रयास करेंगे। अगर बदलाव होते हैं तो यह देखा जाना है कि रविंद्र जडेजा को चौथे नंबर पर उतारा जाता है या दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलता है।


पाकिस्तानी टीम में शाहीन शाह अफरीदी के नहीं होने के बावजूद भारतीय शीर्षक्रम कोई मजबूती नहीं दिखा पाया। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भारत की शुरूआत से ही आक्रामक खेलने की रणनीति की असल परीक्षा होगी। युजवेंद्र चहल और जडेजा को आराम देकर इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है।


भारत : रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद , मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.