Asia cup 2022: कोहली से लेकर राहुल हर खिलाड़ी ने पूछा चोटिल शाहीन शाह अफरीदी का हाल

IND vs PAK

मैदान में उतरने के बाद भारत पाकिस्तान की टीम एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी होती हैं। लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। इस बात का प्रमाण तब देखने को मिला जब भारतीय टीम की लगभग सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का हाल पूछा।

IND vs PAK

इस शनिवार से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट टीमों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त रोमांच है। इस मुकाबले में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात ही कुछ और होती है। इसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। मैदान में दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी नजर आने वाली टीम मैदान के बाहर, खिलाड़ी एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए। सभी सीनियर खिलाड़ियों ने चोटिल शाहीन शाह अफरीदी का हाल पूछा।

Asia Cup

भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान में मुकाबले के दौरान अक्सर गरमा गरमी का माहौल देखने को मिलता है। लेकिन मुकाबले के बाद और मुकाबले से पहले जब भी खिलाड़ियों को समय मिलता है एक दूसरे के साथ एकदम सही व्यवहार और मौज मस्ती करते दिखाई देते हैं। एशिया कप के दूसरे मुकाबले में 28 अगस्त को भारत का सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होना है। इस मैच से पहले प्रैक्टिस के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में मिलने का वक्त मिला तो वह खुलकर एक दूसरे का हाल चाल लेते नजर आए।

शाहीन से मिले कोहली, राहुल, पंत और चहल


एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से झटका लगा। वह नीदरलैंड्स के दौरे पर टीम के साथ गए थे और यूएई भी साथ ही पहुंचे। टीम के साथ चल रहे इस खिलाड़ी से भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने मिलकर हाल पूछा। एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें सबसे पहले युजवेंद्र चहल शाहीन का हाल चाल लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली भी हैं जो उनकी चोट कैसी है इसके बारे में पता करते दिखे। कोहली के बाद रिषभ पंत और फिर केएल राहुल ने शाहीन से जाकर बात की और उनके चोट की जानकारी ली।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.