रोहित शर्मा और विराट कोहली का लन्दन की सड़को पर घूमना पड़ा भारी, BCCI ने दी हिदायत

Credit@WTC

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने कदम रख चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच एक टेस्ट, 3 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लिस्टशायर में ट्रेनिंग कैंप भी लगा दिया गया है और मैच के लिए आगामी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। खिलाड़ी कठिन परिश्रम कर रहे हैं। आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का यह दौरा बहुत ही खास माना जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Credit@WTC

रोहित शर्मा और विराट कोहली लंदन की सड़कों पर प्रशंसकों के साथ नजर आए। उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करायी। जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल इन फोटो में दोनों ही खिलाड़ियों ने मास्क नहीं पहना हुआ। वायरल हुई इन तस्वीरों को देखकर BCCI ने अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल ब्रिटेन में कोविड-19 के केस अभी भी काफी मात्रा में सामने आ रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की ऐसी लापरवाही पर सवाल उठाया गया है।

Credit@BCCI


BCCI कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा कि इस मुद्दे पर खिलाड़ियों से बात की जाएगी। इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए धूमल ने कहा,

”ब्रिटेन में कोरोना का खतरा कम हुआ है, लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए। हम टीम से जल्द बात करेंगे और कहेंगे कि इन बातों का थोड़ा ध्यान रखें।”



कोरोना संक्रमण अभी भी अपनी जगह बनाई रहे हैं ब्रिटेन में रोजाना कोविड-19 के दस हजार से अधिक मामले देखने में आ रहे हैं मौजूदा समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान कई कीवी खिलाड़ियों पर भी कोरोना की मार देखने को मिली। सीरीज के बीच में कप्तान केन विलियमसन, ओपनर डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम कोविड पॉजिटिव पाए गए। टीम के प्रदर्शन पर भी इसका असर देखने को मिला और इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड टीम की स्थिति देखने के बाद BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बिल्कुल भी लापरवाही की उम्मीद नहीं करेगा। टीम इंडिया को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए। टीम के लिए सभी खिलाड़ियों की मुकाबलो मे उपस्थिति बहुत जरूरी है।

टीम इंडिया को पिछले टेस्ट मैच मे कोरोना के कहर को याद रखते हुए इस मुकाबले मे एहीतयात बरतने की जरूरत है। पिछला पांचवां टेस्ट कोरोना की वजह से ही टला था। पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाने वाला था, लेकिन भारतीय खेमे में लगातार बढ़ते कोविड मामलों के कारण टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा और मैच के एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब ये मुकाबला 1 से 5 जुलाई से बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने में सफल रही, तो साल 2007 के बाद इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी।


कोरोना की चपेट में आए आर अश्विन

Credit@BCCI

इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले से ही कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अश्विन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह फिलहाल क्वारेंटाइन में हैं। अश्विन ने अभी इंग्लैंड के लिए उड़ान भी नहीं भरी है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन सभी जरूरी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद ही इंग्लैंड की यात्रा करेंगे। अश्विन के लीस्टशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर होने की संभावना है, लेकिन उनके टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.