Ben Stokes retirement: बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास का फैसला

बेन स्टोक्स

आयरलैंड के खिलाफ 2011 में वनडे डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में अविस्मरणीय योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। नाबाद 84 रन बनाने के बाद उन्होंने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंग्रेजों को जीत दिलाई थी।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वनडे सीरीज गंवाने के बाद रविवार रात उन्होंने यह फैसला लिया।

बेन स्टोक्स

हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बनाए गए 31 वर्षीय स्टोक्स डरहम के अपने होम ग्राउंड पर कल यानी 19 जुलाई को करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे। दरअसल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है।

संन्यास के पीछे की वजह क्या है?

बेन स्टोक्स ने संन्यास की घोषणा लेते हुए कहा कि,

‘यह फैसला मेरे लिए काफी कठिन रहा। मैंने अपने साथियों के साथ खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया है। मैं यह बात स्वीकार करता हूं कि इस फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं। इंग्लैंड की जर्सी इससे कम कुछ भी डिजर्व नहीं करती है। सिर्फ ऐसा नहीं था कि मुझ पर वर्कलोड बढ़ रहा है बल्कि मुझे ऐसा भी लग रहा था कि मैं किसी युवा की जगह खा रहा हूं, जो इंग्लैंड के लिए काफी कुछ योगदान कर सकता है।’

बेन स्टोक्स


स्टोक्स का जाना यानी एक युग का अंत

इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता है 18 वीं सदी में क्रिकेट का पहला मैच इंग्लैंड में ही खेला गया था लेकिन फिर भी इंग्लैंड कभी विश्व कप में जीत नहीं कर पाया था वह बेन स्टोक्स का ही धमाल था जिसके बलबूते पर अंग्रेजों ने 2019 में अपने ही धरती पर पहला वर्ल्ड कप हासिल किया था। 104 मैच के वनडे करियर में स्टोक्स ने कई यादगार पारियां खेलीं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक, 21 अर्धशतक निकले जबकि अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 74 विकेट लिए। बेन स्टोक्स अब सारा समय टेस्ट क्रिकेट के लिए निकालेंगे।


इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में हुआ था। बेन स्टोक्स 12 साल की उम्र में इंग्लैंड आ गए थे। और इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट जगत में भाग लिया था। उनका परिवार आज भी वहीं रहता है। इंग्लैंड के लिए 83 टेस्ट और 104 वन-डे और 34 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले स्टोक्स 12 साल की उम्र में इंग्लैंड आ गए थे।


वर्ल्ड कप 2019 के लिए याद रखे जाएंगे

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी जिस फोटो को शेयर किया, उसमें वह वर्ल्ड कप को थामे दिख रहे हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेलकर और टीम को टाई तक ले गए थे। इसके बाद सुपर ओवर में भी वह बल्लेबाजी करने उतरे और 3 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर न सिर्फ मैन ऑफ द मैच रहे बल्कि पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाया था।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.