Commonwealth Games AU-W vs IN-W 1st T20 आइए जानते हैं किस टीम का पलड़ा है भारी

 

BCCI

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम का आमना सामना आज कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। भारतीय महिला टीम अपने शानदार आगाज के लिए तैयार है आइए जानते हैं आस्ट्रेलिया के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड क्या रहा है।

टीम इंडिया फॉर कॉमन वेल्थ गेम्स


कॉमनवेल्थ गेम्स में 1998 में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। उस समय सिर्फ प्रेस क्रिकेट को जगह मिल पाई थी। 20 साल बाद फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है। उस समय साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। वहीं न्यूजीलैंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला थाl

ICC Womens Cricket

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मैदान में उतर रही है। गेम्स के 22वें सीजन में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले T20 फॉर्मेट के हिसाब से खेले जाने हैं। दोनों टीमों का T20 मुकाबलों में क्या रिकॉर्ड रहा है जानने की कोशिश करते हैं।

AU-W vs IN-W

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक T20 के कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया की टीम ने इन मुकाबलों में 16 मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम महज छह मुकाबले जीत पाई है।
एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया। अंतिम 5 मुकाबलों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज़ की है, जबकि भारतीय टीम एक मैच जीतने में कामयाब हुई है। इसमें मार्च 2020 में मेलबर्न में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 99 रन पर ही सिमट गई थी।

CWG 2022

दोनों टीमों के बीच अन्य 4 मुकाबलों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया को 11 रन, 14 रन और 4 विकेट से जीत मिली। वहीं भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लीग राउंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। दोनों टीमों का मुकाबला हर बार काफी रोमांचक रहा है। उम्मीद है कि इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम जोश के साथ जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी।

CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स की बात की जाए, तो इसमें कुल 8 टीमों को मौका दिया गया है। इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा ग्रुप में बारबाडोस और पाकिस्तान की टीम भी है। भारतीय टीम 31 जुलाई को पाकिस्तान से जबकि 3 अगस्त को बारबाडोस से भिड़ेगी।

दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को जगह मिली है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। 6 अगस्त को सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे। वहीं 7 अगस्त को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले होंगे।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide