भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स T20 क्रिकेट इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड से आमने-सामने की टक्कर लेने के लिए तैयार है। इंग्लैंड टीम ने ग्रुप बी में सिर्फ स्थान बनाया हुआ है। दूसरी तरफ भारतीय टीम ग्रुप-ए में नंबर दो पर कायम है।भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा।
IND-W बनाम ENG-W सेमीफाइनल रात 10:30 बजे के बजाय दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शनिवार 6 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दूसरी तरफ सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले के लिए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी जिसमें यह तय होगा कि गोल्ड मेडल के लिए कौन सी टीम आगे निकलेगी।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर ग्रुप बी में जगह बनाई थी। वहीं भारतीय टीम ने ग्रुप ए ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के समय में बदलाव कर दिया गया है।
भारत और इंग्लैंड पिछले मुकाबले का रिकॉर्ड :
भारत और इंग्लैंड का पिछले मुकाबले को देखा जाए तो इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को पिछले साल सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम पिछले टी-20 मुकाबले में मिली गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी और भारतीय टीम शनिवार को आने वाली इस भिड़ंत में मेजबान टीम से मुकाबले के दौरान कम से कम सिल्वर मेडल सुनिश्चित करना जरूर चाहेगी। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट पहली बार भाग ले रहा है। 2 सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें रविवार को ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मैच में भिड़ेंगी।
समय सीमा में हुआ बदलाव :
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसकी समय सीमा में बदलाव हो गया है अभी है मुकाबला दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। इसी के साथ ही आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल का समय भी बदल दिया गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल दोपहर 3:30 बजे के बजाय शाम 6:00 बजे खेले जाएगा। भारत ने टी20 क्रिकेट में केवल एक दिन-रात का खेल खेला है और वह बारबाडोस के खिलाफ चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम के अंतिम चार में पहुंचने के साथ ही आयोजकों ने भारतीय दर्शकों का इस मैच में रोमांच बना रहे इसलिए यह बड़ा बदलाव किया गया है।
जानें कब, कहां कैसे देखें भारत बनाम इंग्लैंड मैच
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 सेमीफाइनल मैच शनिवार (6 अगस्त) को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन बर्मिंघम में आयोजित होगा।
भारत और इंग्लैंड का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 पर शुरू होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम: डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, एलिस केप्से, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग, सारा ग्लेन।