दीपक चाहर ने दिए टीम में वापसी के संकेत, शेयर किया वीडियो

 

Credit@ दीपक चाहर

इस गेंदबाज को लेकर टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। T20 वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज ने टीम में वापसी के संकेत दिए दरअसल 5 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे दीपक चाहर ने गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।


इंडिया बनाम वेस्टइंडीज

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई है। दीपक चाहर चोट लगने के कारण काफी महीनों से क्रिकेट से दूर रह रहे थे अब उनका गेंदबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है। जिससे क्रिकेट प्रशंसकों को उनके जल्द ही टीम में वापसी की उम्मीद को जगा दिया है।


दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी का वीडियो स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि 5 महीने से ज्यादा वक्त के बाद मैच में गेंदबाजी करते हुए मुझे उतनी ही खुशी हो रही है जितनी डेब्यू मैच में हुई थी। उन्होंने संकेत दिया कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

IPL से लेना पड़ा ब्रेक

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। शुरुआती दौर में लग रहा था कि मामूली चोट है और उस जल्द ठीक होकर वह IPLके मैचों के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो पाया और अपने इंजरी के चलते वह IPL में भाग नहीं ले पाए थे।

Credit@ दीपक चाहर

बाद में उनके इंजरी के चलते डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें कई हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। ऐसे में असमंजस बनी हुई थी कि यह गेंदबाज T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का हिस्सा बन पाएंगे कि नहीं। लेकिन उनके इस पोस्ट से क्रिकेट प्रशंसकों में उम्मीद जगी है और आशा है कि अब वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। दीपक चाहर ने आखिरी टी20 मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच उन्होंने 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था।

CSK टीम ने जमकर दीपक चाहर पर लगाया था पैसा

IPL

इस साल हुए IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी दीपक चाहर पर जमकर पैसा लगाया था, जहां इस टीम ने चाहर को करीब 14 करोड़ की राशि में खरीदा था। लेकिन चोट के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और NCA में फिटनेस पर फोकस कर रहे थे।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.