ENG vs IND 2nd ODI: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली को लेकर अभी भी संशय बरकरार

ENG vs IND 2nd ODI

ENG vs IND 2nd ODI 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास दूसरे वनडे में सीरीज जीतने का मौका है। हालांकि इस मैच में भी विराट के खेलने की संभावना कम है लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अय्यर को एक और मौका मिल सकता है।

Credit@ विराट कोहली

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। टीम 3 मैचों की सीरीज में ओवल वनडे जीतकर फिलहाल 1-0 से आगे है। इस मैच में भी विराट की वापसी को लेकर संशय बरकरार है। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मैदान में उतारा जा सकता है। पहले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड टीम पर हर तरह से हावी रही। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का ही शानदार प्रदर्शन रहा।

Credit@ ENG vs IND

पहले बुमराह और शमी की जोड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ो के छक्के छुड़ा डालें और इंग्लैंड टीम को 110 रन के छोटे स्कोर पर समेट दिया। फिर बल्लेबाजी में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से जीत दिला दी। टीम इंडिया लार्ड्स में भी उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

रोहित शर्मा और शिखर कर सकते हैं पारी का आगाज:

ENG vs IND ODI

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम की तरफ से बतौर ओपनर मैदान में उतर सकते हैं।
रोहित और शिखर के रूप में टीम के पास दूसरी सबसे सफल भारतीय जोड़ी मौजूद है। पहले मैच में दोनों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उनसे उम्मीद रहेगी कि इस मुकाबले में भी वैसा ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

मध्यक्रम के दारोमदार :

ENG vs IND 2nd ODI

विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को मैदान में उतारा जा सकता है। उनके अलावा भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के रूप में मजबूत मध्यक्रम है। सूर्यकुमार यादव फिलहाल शानदार लय में हैं।

ENG vs IND 2nd ODI

बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की जोड़ी शानदार लय में हैं जो विपक्षी टीम के लिए मुश्किल हालात पैदा कर सकती है। दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैंड के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने में सक्षम है।

गेंदबाजी में टीम इंडिया-

ENG vs IND 2nd ODI

गेंदबाजों के रूप में भारतीय टीम का पलड़ा काफी मजबूत है। पहले मैच में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले थे। हालांकि लार्ड्स में परिस्थितियां अलग होंगी ऐसे में टीम के गेंदबाजों को नए तरीके से पहल करने की जरुरत होगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.