IND vs ENG 3rd odi: भारत और इंग्लैंड के बीच आज रविवार को सीरीज का अंतिम और निर्याणक मुकाबला (India vs England) खेला जाएगा। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और जोस बटलर मैदान में आमने-सामने होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता और दूसरा मेजबान ने, यानि सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा मैच जो जीतेगा वनडे सीरीज उसके नाम होगी। फिलहाल हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो भारतीय टीम पर संकट के बादल के रूप में मंडरा रहे हैं। भारतीय टीम की जीत में ये 5 खिलाड़ी रोड़ा अटका सकते हैं। टीम इंडिया को इनसे अतिरिक्त संभलकर रहने की जरुरत है।
आइए जानते हैं कि कौन से वह पांच खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं
1.जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं T20 में उनकी बल्लेबाजी का आक्रामक रुख हमें देखने को मिला था। बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करते हैं ऐसे में उनकी बल्लेबाजी का इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान होता है। जॉनी बेयरस्टो की खराब बल्लेबाजी इंग्लैंड टीम को डुबो सकती है दूसरी तरफ अगर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो यह भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकता है इसलिए भारतीय गेंदबाजों को चाहे चाहिए कि जॉनी बेयरस्टो को जल्द से जल्द पवेलियन लौटाए अगर वह एक बार क्रीज पर टिक गए तो भारतीय टीम के लिए जीत बहुत ही मुश्किल होने वाली है। क्रीज पर टिकने के बाद जॉनी बेयरस्टो एक बड़ा को निश्चित रूप से खड़ा करेंगे। इसलिए भारतीय गेंदबाजों के लिए उनका विकेट हासिल करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
2.रीस टोप्ले (Reece Topley)
इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टोप्ले ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को जमकर धूल चटाई थी। उन्होने भारतीय गेंदबाजों की कुल 6 विकेट हासिल किये थे। जिसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े अहम विकेट भी शामिल थे। टोप्ले ने 9.5 ओवरों में रन भी मात्र 24 ही दिए थे। टोप्ले एक अच्छे गेंदबाज हैं और भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें संभलकर खेलना होगा। पिछले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब स्तर का रहा। भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रणनीति में बदलाव करना ही पड़ेगा।
3.मोईन अली (Moeen Ali)
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर मोइन अली का प्रदर्शन भी सही रहा है।ऑलराउंडर मोईन अली ने पहले मैच में भी एक छोटी साझेदारी की थी, जिसने इंग्लैंड की लगातार गिर रही विकेट के सिलसिले को थोड़ा रोका था हालांकि अली भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। लेकिन दूसरे में मोईन अली ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। क्रम में उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन निश्चित ही बेहतर स्तर का होता है। ना सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी वह धमाल मचाते हैं।
4.डेविड विली (David Willey)
डेविड विली भी एक ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनका गेंद और बल्ला दोनों ही इंग्लैंड की टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए विपक्षी टीम का यह खिलाड़ी भी बहुत मायने रखता है। दूसरे वनडे में डेविड विली ने 49 गेंदों में 41 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी वह प्रभावी रहे और 9 ओवरों में मात्र 27 रन दिए, डेविड विली ने 1 विकेट भी चटकाया था।
5. जोस बटलर (Jos Buttler)
पिछले दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम की कप्तान जोस बटलर का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। पिछले दो मुकाबलों की क्षतिपूर्ति का खामियाजा वह तीसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा निश्चित रूप से हासिल करने की कोशिश करेंगे। और यही वजह हैं कि तीसरे मैच में भारतीय टीम को उनसे बहुत अधिक संभलकर रहने की जरुरत होगी। बटलर का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा रहा है, ऐसे में पिछले 2 मैचों में खराब प्रदर्शन की कसक वह अंतिम मैच में निकाल सकते हैं। बटलर बेशक से अभी 2 वनडे मैचों में नहीं चले, लेकिन उनको हलके में लेना भारत जानता है कि कितनी बड़ी गलती साबित हो सकती है।