टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा IPL 2022 के सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें चेन्नई किंग का कप्तान चुना गया लेकिन वह अपनी कप्तानी के कार्यभार को संभालते हुए बहुत ही ढीले नजर आए और अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा पाए। चेन्नई को मिली लगातार हार से निराश जडेजा ने बीच सीजन ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
Credit@ENG vs IND
इसके बाद धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया। उस दौरान जड्डू और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरें भी सुर्खियों में थीं। वहीं इंग्लैंड में खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा ने IPL विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
IPL खत्म हो जाने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नई जर्सी और नए फॉर्मेट में शानदार शुरूआत की है। रविंद्र जडेजा के लिए अच्छी बात यह कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम और निर्णायक मुकाबले में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं। जो टीम इंडिया के नजरिए से अच्छा है। वहीं उन्होंने IPL में हुई गलतफहमियों को भी दूर करते हुए कहा,
Credit@R.Jadeja
‘जो हुआ, हुआ IPL मेरे दिमाग में नहीं था। जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम की जीत पर होना चाहिए। मेरे लिए भी ऐसा ही था, भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है।’
Credit@ENG vs IND
गौरतलब है कि जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया है और यह शतक उस वक्त आया जब भारतीय टीम 100 रन के अंदर अपने 5 विकेट खो चुकी थी। जडेजा ने पहले पंत के साथ 222 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला और फिर अपने शतक के साथ टीम के स्कोर को 416 रनों तक पहुंचाने में मदद की। जडेजा के अलावा इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी 31 रनों का योगदान दिया और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बटोकर सबसे ज्यादा रन बटोरने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में अपने शतकीय इनिंग पर बात करते हुए जडेजा ने कहा,
‘भारत के बाहर शतक बनाना वाकई अच्छा लगता है, खासकर इंग्लैंड में। एक खिलाड़ी के तौर पर 100 रन बनाना वाकई बहुत बड़ी बात है। मैं वास्तव में इससे एक खिलाड़ी के रूप में अपने आप में कुछ आत्मविश्वास ले सकता हूं। इंग्लैंड में विशेष रूप से स्विंगिंग परिस्थितियों में 100 रन बनाकर अच्छा लगता है।’
In the first match of the Super 4 stage of the Asia Cup 2023, Pakistan defeated Bangladesh by 7 wickets, thanks to the excellent bowling of Haris Rauf and the […]
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनके अनुसार आने वाले समय में हमें क्रिकेट के सभी प्रारूप शायद […]
ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या […]