इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेरिल मिशेल ने लगाई रिकार्डों की झड़ी

Credit@WTC

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेरिल मिशेल 3 मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं। वो ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें कीवी खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में वो 482 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के डेरिल मिशेल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया है। मिशेल ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 109 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो इस सीरीज में 482 रन बना चुके हैं। 1949 में मार्टिन डोनली ने 462 रन बनाए थे और मिशेल ने उनसे 20 रन ज्यादा बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी भी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बची हुई है और दूसरी पारी में भी मिशेल के पास रन बनाने का मौका रहेगा।


इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंगले लीड्स में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है। इसी के साथ में जीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने शानदार पारी को खेलते हुए अपने नाम एक नया बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। एकमात्र ऐसे कीवी बल्लेबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले वह 73 साल बाद पहले बल्लेबाज बने हैं।


डेरिल मिशेल से पहले न्यजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज बर्ट सटक्लिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1949 में सात पारियों में 451 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए थे।

Credit@WTC

मिशेल तीसरे टेस्ट के पहले दिन 78 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में डेरिल मिशेल ने 5 पारियों में 150.33 की औसत से 423 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज

डेरिल मिशेल   2022  482 
मार्टिन डोनली 1949  462 
बर्ट सटक्लिफ 1949  423 
मार्टिन क्रो      1994   380 

Credit@WTC


तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए हैं। स्टंप के समय मिशेल 159 गेंदों पर 78 और ब्लंडेल 198 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट के दौरान भी 236 रनों की अहम साझेदारी की थी। इस सीरीज में मिशेल और ब्लंडेल के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.